भोपाल। सीबीआई ने जगदलपुर में पदस्थ सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेंट शिल्पा कुमार के खिलाफ आपराधिक दुराचरण का मामला दर्ज किया है। सीआरपीएफ की शिकायत पर सीबीआई भोपाल ने डिप्टी कमांडेंट के निवास एवं दफ्तर में छापा मारकर दस्तावेज एवं अन्य सामग्री जब्त की है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि डिप्टी कमांडेंट शिल्पा पहले शिवपुरी में पदस्थ थीं, उस दौरान उनके कामकाज की भी जांच की जा रही है। वित्तीय अनियमितताओं के संदर्भ में उनसे सीबीआई की टीम ने लंबी पूछताछ भी की। डिप्टी कमांडेंट की संपत्ति का ब्यौरा भी तलाशा जा रहा है। सीबीआई उनकी मौजूदा संपत्ति की छानबीन कर गैर आनुपातिक संपत्ति का पता भी लगा रही है।
