भोपाल। भारतीय रेलों को ज्यादा उम्दा और सुरक्षित बनाने के नाम पर किराया तो बढा दिया गया लेकिन लगता है सरकार ने रेलों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। रेलों में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रहीं हैं। एक साथ 2 ट्रेनों ने आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
बिलासपुर से दिल्ली की ओर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हथियारबंद बदमाशों ने दो यात्रियों से 3 लाख 50 हजार रुपए के जेवरात व नकदी लूट लिए हैं। घटना बैतूल से 7 किमी दूर मरामझिरी स्टेशन के पास की है। दोनों यात्रियों ने ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसी कोच बी-1 की बर्थ क्रं. 63 व 61 के यात्री गुना निवासी आलोक जैन और उनकी पत्नी रेणु जैन ने पुलिस को बताया कि रात ढाई बजे तीन बदमाश ट्रेन में घुसे थे। बदमाशों ने रिवाल्वर अड़ाकर उनका पर्स छीन लिया। और चेन पुलिंग करके भाग गए। पर्स में पांच तौला सोने के जेवर, 7 हजार रुपए नकद व एटीएम कार्ड था। भागते समय बदमाशों ने इसी ट्रेन के स्लीपर एस-8 की यात्री मोहिनी साहू निवासी राजनांदगांव का पर्स छीन लिया। इनके पर्स में 1 लाख 90 हजार रुपए कीमत के जेवर थे।
पेंचवेली पैसेंजर में डेढ़ लाख की चोरी
इसी रात 11.30 बजे इटारसी से छिंदवाड़ी की ओर जा रही ट्रेन में जबलपुर निवासी लताबाई का पर्स और बुरहानपुर निवासी प्रवीण कुमार का आईपैड चोरी हो गया। महिला के पर्स में एक लाख के जेवर थे। दोनों ने बैतूल स्टेशन पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
