लोन के लिए ऑनलाइन कीजिए अप्लाई, फटाफट होगा मंजूर

मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने शुक्रवार को ऑनलाइन सॉल्यूशन पेश किया। इसके जरिये ग्राहक आवास, कार, शिक्षा व पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने यह एप्लिकेशन लांच किया।

एसबीआइ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि नए एप्लिकेशन के जरिये ग्राहक अपनी पात्रता के बारे में जान सकेंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के तत्काल बाद ग्राहकों को ई-मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद बैंक के अधिकारी ग्राहक से संपर्क करके लोन की समस्त औपचारिकताएं पूरी करेंगे। एसबीआइ जल्द मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी यह एप्लिकेशन पेश करेगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !