अध्यापकों की क्रमिक भूख हड़ताल 1 व 2 जून को

भोपाल। प्रदेश के अध्यापकों मे उभरते असंतोष को लेकर मप्र शासकीय अध्यापक संगठन ने प्रदेश के सभी जिलो मे चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम मे संगठन के सदस्य शासन द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा एवं जिला स्तरीय लंबित मांगो को लेकर प्रदेश के 51 जिला मुख्यालयों पर दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल तथा धरना प्रदर्शन करेंगे।

संगठन के प्रांताध्यक्ष बृजेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन द्वारा 27 अप्रेल को जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था। उसके बाद 12 मई 2015 को भोपाल मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था। तथा  13 मई 2015 को शिक्षा राज्य मंत्री माननीय दीपक जी जोशी, अवर सचिव स्कूल शिक्षा श्री सी.बी.सिंह तथा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्री डी.डी.अग्रवाल से प्रतिनिधि मण्डल के माध्यम से मुलाकात की ओर ज्ञापन सौपकर अपनी मांगो पर विस्तृत चर्चा की परन्तु शिक्षा विभाग में संविलियन, पुरूष स्वैच्छिक स्थानांतरण निकाय अंतर्गत एंव अंतर निकाय , 7 वां वेतनमान, समूह बीमा, अनुकंपा नियुक्ति, अंषदायी पेंशन, वरिष्ठ अध्यापको की पदोन्नति, षिक्षको के लिए लागू ई-अटेन्डेन्स का विरोध , एईओ की विज्ञापन अनुसार नियुक्ति, विज्ञान, व्यायाम तथा उघोग अध्यापको की पदोन्नति, नियुक्ति के पूर्व तथा संविदा अवधि मे ग्रीन कार्ड प्राप्त करने वाले अध्यापको को विषेष वेतन वृद्धि का लाभ सहित लगभग सभी मांगो कें संबंध मे अभी तक शासन द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया है। 

वर्तमान मे सभी संवर्गो के स्थानांतरण किये जा रहे है परन्तु पुरूष अध्यापक वर्ग के अंतर निकाय एवं निकाय अंतर्गत स्थानांतरण की कोई नीति शासन द्वारा नही बनाई गई है जिससे कई अध्यापक वर्ष 1998 से ही अपने परिवार से 200 से 400 किमी दूर सर्विस कर रहे है उन्होने तो अपने घर वापस जाने की आस भी छोड़ दी है परन्तु शासन कोई नीति बनाने को तैयार ही नही है। 28 मई 2015 को महिला और विकलंाग अध्यापको के लिए जो संविलियन पालिसी जारी की है उसमे इतने प्रतिबंध लगा दिये गये है कि किसी का भी ट्रांसफर नही हो सकेगा। संगठन इस पालिसी का विरोध करता है। 

इस सभी बातो के प्रति अध्यापको की भावनाओ को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन के नैतृत्व मे दिनांक 01 जून एवं 02 जून 2015 को प्रदेष के सभी जिला मुख्यालय अध्यापक दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्षन करेगे। तथा दिनंाक 02 जून 2015 को शाम 4 बजे रैली के रूप मे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी प्रदेष स्तरीय समस्याओ के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं जिला स्तरीय समस्याओ के निराकरण एवं विसंगतियों को दूर करने हेतु कलेक्टर महोदय को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौपकर चर्चा करेगे। 

प्रदेष के सभी अध्यापको से क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्षन मे सम्मिलित होने हेतु सभी अध्यापको एवं संविदा शाला षिक्षको से अपील की जाती है। अपील करने वालो मे बृजेष शर्मा , उपेन्द्र कौषल, आरिफ अंजुम, रामबाबू शर्मा, जितेन्द्र शाक्य, राकेष दुबे, संजीव त्रिपाठी, राजदत्त नागईच, भगवान सिह राणावत, कमल बैरागी, दर्षन सिह , नवलसिह रघुवंषी, राजेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र उपाध्याय, धमेन्द्र रघुंवषी, चन्द्रोदय मिश्रा, सुनील मिश्रा, हारून अक्तर, दिनेष शाक्य, बलवंत यादव, राममिलन मिश्र, श्याम नारायण पाठक, बृजेष खरे, विनोद पंडित , अषोक देवराले, माजिद खान, प्रवीण यादव, अषोक मालवीय आदि शामिल है।

बृजेश शर्मा
प्रांताध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन
मोबाईल -9424425368

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !