जोधपुर। हरियाणा के पानीपत में बुधवार को गोली लगने से घायल हुए महेंद्र चावला, नारायण साईं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले के साथ-साथ जोधपुर में नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम के मामले में भी अहम गवाह है। जोधपुर में गवाही हो चुकी थी। बुधवार को चावला को गोली मारने की घटना के बाद जोधपुर कोर्ट में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। यहां अदालत में पेश होने आए आसाराम से जब मीडिया ने इस घटनाक्रम के बारे में पूछ तो आसाराम ने खीझते हुए कहा- दुनिया में सारे हमले मैं ही करवाता हूं। आगे कुछ सवाल किए तो आसाराम ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, आप लोग मुझे परेशान मत करोे। इतना कह कर वह पुलिस वैन में बैठ गया। गौरतलब है कि करीब चार माह पहले महेंद्र चावला ने जोधपुर कोर्ट में पीड़िता की ओर से अपने बयान दर्ज करवाए थे।
जोधपुर में सचान पर हुआ था हमला
गत 13 फरवरी को जोधपुर कोर्ट में आसाराम के विरुद्ध बयान देने आए उड़ीसा के गंजाम ब्रह्मपुर निवासी राहुल के. सचान पर आसाराम के एक समर्थक ने कोर्ट परिसर में चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सचान बुरी तरह से घायल हो गया था। पुलिस ने समर्थक को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले समर्थक जोधपुर पुलिस पर हमला कर चुके हैं।
वकीलों को नहीं मिली सुरक्षा
आसाराम पर आरोप लगाने वाली पीड़िता की ओर से पैरवी कर रहे वकीलों को जोधपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई है। अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा के आवेदन पर न्यायालय ने गत फरवरी में ही आदेश दे दिए थे। अधिवक्ता वर्मा का कहना है कि लंबे समय से समर्थकों की गतिविधियों से हमले का डर बना हुआ है।