अध्यापकों का आंदोलन 12 को, कर्मचारी संघ की बैठक हुई

जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने 16 मई को जबलपुर जिले में होने वाले प्रांतीय महासम्मेलन व कार्यकारिणी की बैठक की समीक्षा की। शासन द्वारा कर्मचारी विरोधी गतिविधियों को बढ़ते देख महासम्मेलन से प्रांतव्यापी आंदोलन का शंखनाद जबलपुर संस्कारधानी से किया जाएगा।

महासम्मेलन की रूपरेखा की तैयारी कर कार्य का विभाजन देखने स्वयं प्रांताध्यक्ष द्वारा जिले की बैठक दीनदयाल चौक में आयोजित की गई। बैठक में संघ के अरूण द्विवेदी, योगेंद्र दुबे, अर्वेंद्र राजपूत, शहजाद सिंह द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, राजेश पाठक, अजय दुबे, नरेंद्र सेन, योगेश दुबे, हर्ष मनोज दुबे, संजय यादव, सुभाष गुप्ता, केएल नामदेव, नरेंद्र दुबे, सतीश उपाध्याय, विनोद पोद्दार, सुरेश जैन, मनीष जैन, प्रकाश जैन, डा. संदीप नेमा, विपिन शर्मा उपस्थित रहे।

12 को प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
मप्र शासकीय अध्यापक संगठन ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक, गुरुजी विगत 18 वर्षों के शोषण से तंग आकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। इसकी शुरूआत आगामी 12 मई को भोपाल में एक दिवसीय धरने से होगी। जिसमें पूरे प्रदेश के साथ जबलपुर जिले से भी सैकड़ों की संख्या में अध्यापक, संविदा शिक्षक भोपाल रवाना होंगे और बोर्ड आफिस चौराहे पर समय दोपहर 12 से 4 बजे तक धरना देंगे।

इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर एवं राकेश उपाध्याय ने बताया कि अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन, पुरुष स्थानांतरण नीति वरिष्ट अध्यापकों की पदोन्नति सूची अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में सुधार और सिर्फ शिक्षा विभाग में ई-अटेंडेंस के माध्यम से हाजिरी का विरोध अंशदायी पेंशन योजना कटौती की राशि जमा करने नगरीय निकाय के रिक्त पदों पर पदोन्नति, स्थानांतरण सांतवा वेतनमान, चाईल्ड केयर लीव का लंबित आदेश शीघ्र जारी करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर एक दिवसीय जंगी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सहयोगी संगठन मप्रतृवर्ग शा. कर्म. संघ अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक मुकेश सिंह ने प्रदर्शन में सभी से उपस्थिति की अपील की है। संगठन के उमाकांत पटेल, गगन चौबे, नितिन अग्रवाल, प्रदीप पटेल, सालिगराम पटेल, अभिषेक मिश्रा, प्रणव साहू, सीमा सिंह, अर्चना तिवारी, भीमा सिंह, रचना उपाध्याय, सारिका अग्रवाल, वर्षा पटेल, अंजुला धुर्वे, अंजली बड़ोनिया, राकेश पाण्डे, कौशल किशोर चौबे, सुदेश पांडे, ऋषि श्रीवास्तव, आनंद रैकवार, आदित्य दीक्षित, विवेक दीक्षित, सोनल दुबे, हर्ष मनोज दुबे, क्षिप्रा सिंह, मनोज विश्वकर्मा, मयंक कुशवाहा, ज्योति कोरी, करिश्मा पटेल, सुशील तिवारी, हेमंत साहू, कमल सोनी, जयेश श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पटेल आदि ने जिले के बहादुर अध्यापकों से भोपाल पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने अपील की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!