बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश की एक पंचायत में एक बलात्कार पीड़िता की नीलामी हुई। उसकी कीमत 1 लाख रुपए तय की गई। आश्चर्यजनक तो यह है कि विक्रेता पीड़िता का पति है और पीड़िता को खरीदने वाला आरोपी बलात्कारी। पंचायत के इस फैसले से दोनों पक्ष सहमत हैं और जहां तक पीड़िता का सवाल है तो उसकी सहमति को आवश्यक ही नहीं समझा गया।
यह घटना बुलंदशहर के गंगथला गांव की है जहां शिवकुमार नाम के व्यक्ति ने एक किसान की पत्नी से कई बार बलात्कार किया। शिवकुमार इलाके का दबंग है। स्थिति जब महिला के किसान पति के नियंत्रण से बाहर हो गई तो उसने पंचायत में जाने का फैसला किया। लेकिन पंचायत ने उसे ऐसा सुझाव दिया कि जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
पंचायत ने किसान को एक लाख रुपए बतौर मुआवजा और साढ़े तीन बीघा जमीन के बदले अपनी पत्नी को दबंग शिवकुमार को बेच देने का सुझाव दे डाला। महिला को एक खिलौने की तरह समझते हुए दोनों तरफ के लोगों ने इस फैसले को स्वीकार भी कर लिया।
महिला ने आरोपी शिवकुमार के बच्चे को भी जन्म दिया। शिव किसान को मुआवजा दिए बिना ही भाग गया। अब पीड़ित महिला को न तो उसका किसान पति स्वीकार कर रहा है और न ही दबंग शिवकुमार। वह अब गांव वालों द्वारा मिल रही मदद के सहारे जी रही है।
