गैंगरेप: सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर गए IG

मोगा। शक्तिशालियों के लिए सारे नियम कायदे हमेशा से बदलते रहे हैं। पंजाब पुलिस के आईजी पीएस. उमरामंगल गैंगरेप मामले में आरोपियों का समर्थन करने इस जुनून के साथ उतरे कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कई बार अवमनना कर डाली। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़िता के चरित्र पर भी सवाल उठाए और घटना से साफ इंकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि रेपपीड़िता की पहचान किसी भी सूरत में सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिए परंतु पंजाब के मोगा में एक लड़की से गैंगरेप के मामले में जानकारी देते वक्त पुलिस के अफसरों ने पीड़ित लड़की का नाम उजागर कर दिया। पंजाब पुलिस के आईजी पीएस. उमरामंगल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़िता का कई बार नाम लिया। आईजी ने इस मामले पर सवाल भी उठाए और कहा कि मेडिकल और अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ तौर पर कहा जा सकेगा।

पुलिस के अनुसार, लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। लड़की को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।

क्या है मामला
20 साल की इस लड़की से बुधवार रात आठ लोगों ने उस वक्त गैंगरेप किया था जब वह अपनी एक दोस्त के घर उससे मिलने गई थी। इस दौरान लड़की का पुरुष मित्र भी उसके साथ था। लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी फ्रेंड के घर गई तो वहां उसकी फ्रेंड के पति और सात अन्य लोगों ने उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट की और बाद में उसे खेत में बने एक कमरे में ले गए। यहां उसकी दोस्त के पति और सात अन्य लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की के अनुसार सभी आरोपी नशे में थे। इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और परिवार वालों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि लड़की ब्यूटी पार्लर चलाती है।

बस से फेंकी गई लड़की की दादी बोली- इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी खुदकुशी
इस बीच, मोगा में बुधवार शाम छेड़छाड़ के बाद बस से फेंकी गई लड़की की दादी सुरजीत कौर ने सुसाइड करने की धमकी दी है। सुरजीत कौर का कहना है- ‘मेरी पोती को इंसाफ नहीं मिला तो मैं खुदकुशी कर लूंगी। इसकी जिम्मेदार पंजाब की बादल सरकार होगी।' बता दें कि पीड़िता के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे शव का अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!