भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के कुलपति प्रो. पीयूष त्रिवेदी को लेकर सस्पेंस की स्थिति बन गई है। विवि के आला अधिकारियों से लेकर राजभवन तक को उनके बारे में जानकारी नहीं है। प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालकों के बीच तो इस बात की चर्चा भी है कि प्रो. त्रिवेदी जल्द किसी अन्य संस्थान को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि आरजीपीवी के डिप्टी रजिस्ट्रार धर्मेश शुक्ला ने दावा किया है कि कुलपति विदेश यात्रा पर हैं और वे जल्द वापस आ जाएंगे।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल से जब पूछा गया कि प्रो. त्रिवेदी इस्तीफे की अटकलें हैं, वे कहां गए हैं तो सेमवाल ने कोई जानकारी नहीं है कहकर मोबाइल फोन कट कर दिया। वहीं, तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय सिंह को मोबाइल लगाकर प्रो. त्रिवेदी के बारे में जानकारी लेने के प्रयास किए गए। लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्हें मैसेज भी किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक आरजीपीवी के कुलपति प्रो. त्रिवेदी 18 मार्च को आखिरी बार यूनिवर्सिटी गए थे। जाने के पहले वे अपना चार्ज डीन फैकल्टी प्रो. एससी चौबे को देकर गए थे। इसके बाद से उनका मोबाइल लगातार बंद बता रहा है।
मुझे जानकारी नहीं, सूचना देकर गए होंगे
मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रो. त्रिवेदी कहां गए हैं और वे कब तक वापस लौटेंगे। उनसे मेरी लंबे समय से बात भी नहीं हुई है। प्रो. त्रिवेदी वरिष्ठ अधिकारियों को अवकाश पर जाने की सूचना देकर गए होंगे।
डॉ. राकेश सिंघई, रजिस्ट्रार, आरजीपीवी
18 मार्च के बाद नहीं हुई उनसे कोई बात
मैंने एक्टिंग कुलपति का चार्ज 18 मार्च को संभाला था। इसके बाद से प्रो. त्रिवेदी से मेरी कोई बात नहीं हुई है। वे जाने के पहले बोलकर गए थे कि मैं अपने निजी काम से जा रहा हूं, जल्द वापस आ जाऊंगा। अब यह नहीं बता सकता हूं कि वे कब तक वापस आ जाएंगे। उम्मीद तो है कि जल्द वापस आ जाएंगे।
प्रो. एससी चौबे, एक्टिंग कुलपति, आरजीपीवी