पढ़ें: फर्जी महिला IAS का बयान

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मसूरी में सबसे तेज तर्रार दिमाग ट्रेनिंग लेते हैं लेकिन उस ट्रेनिंग सेंटर के बेहतरीन दिमागों को पिछले सात महीने से बेवकूफ बनाने वाली महिला रूबी चौधरी अब सामने आ गई है। रूबी का कहना है कि पूरे मामले में जो इल्जाम मुझ पर लगाए हैं कि वो सब झूठे हैं। इस मामले में एक अफसर डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन का भी नाम सामने आ रहा है। रूबी से बात की Etv संवाददाता पवन लालचंद ने। पढ़ें क्या कहा रूबी ने-

सवाल: क्या सौरभ जैन ने देव सिंह (गार्ड) से कहा कि आप मैडम को यहां पर रुकवाइए?
रूबी: उन्होंने एप्लिकेशन खुद फॉरवर्ड करके दी थी कि आप देव सिंह को दे दें, उसके यहां रूम खाली है। क्या मुझे पता था कि देव सिंह कौन है? क्या मैं वहां परमानेंट रह रही थी, या क्या मेरा जन्म स्थान है वो?

सवाल: बताया जा रहा है कि आपने लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए अप्लाई किया, फिर कहा गया कि आपका प्रशिक्षु IAS का कार्ड फर्जी बनाया गया?
रूबी: IAS का कार्ड नहीं है, वो उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का कार्ड है। वो भी सौरभ जैन सर ने ही इश्यू कराया था। उसके लिए मैंने हजार बार ऑब्जेक्शन किया कि सर ये फर्जी है, कि मैडम आपसे पूछ कौन रहा है कि ये फर्जी है। टार्गेट रूबी चौधरी को बना लिया, सब अपने आप को बचा रहे हैं।

सवाल: रूबी चौधरी को अगर कोई उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का फर्जी कार्ड बनाकर दे देगा तो क्य़ा रूबी चौधरी को एतराज नहीं करना चाहिए?
रूबी: बहुत किया, मैं डायरेक्टर से तीन चार बार मिलने गई उसके प्यून ने कह दिया सर मीटिंग में हैं। यहां हर किसी का दौरा होता है, सर आज इसके साथ हैं आज उसके साथ हैं।

सवाल: दोबारा सौरभ जैन से आप कब और कहां मिलीं?
रूबी: सौरभ जैन से लगातार मेरी बात होती रही जब भी मैं वहां गई अक्टूबर में गई नवंबर में गई। 12 दिसंबर को वहां एक राष्ट्रपति का प्रोग्राम था। सर ने मुझे खुद यूनीफॉर्म पहन के आने को कहा। ग्रुपिंग फोटो में मेरा फोटो है।

सवाल: किस तरह की यूनीफॉर्म पहनने को कहा गया?
रूबी: ब्लैक पैंट और ब्लैक कोट।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!