भोपाल। मध्यप्रदेश बिजली अनुकंपा संघर्ष दल जबलपुर द्वारा जबलपुर से भोपाल मुख्यमंत्री निवास तक 340 किलोमीटर की पदयात्रा 14वें दिन 248 किलोमीटर पैदल पदयात्रा बाबई (होशंगाबाद) पहुंची| यह संघर्ष दल पिछले 753 दिनों से प्रदर्शन कर रहा है। पहले धरना दिया गया, अब पदयात्रा चल रही है। सीएम से मिलने के लिए राजधानी आना है। सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी शेष रह गई है।
पदयात्रियों की मांग
बिजली विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की मांग
मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल तक पैदल मार्च