पेपर ही नहीं पहुंचे, 1 घंटा देरी से शुरू हुई परीक्षा

भोपाल। संकुल केंद्रों से पेपर बांटने में देरी और स्कूलों की दूरी के चलते कई स्कूलों में सुबह 9 बजे के बाद 5वीं और 8वीं की परीक्षा शुरू हुई। जबकि यह परीक्षा 8 बजे शुरू होना थी। इतना ही नहीं, कहीं-कहीं शिक्षकों को बच्चों को बुलाने जाना पड़ा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय मूल्यांकन नाम देकर बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा शुरू कर दी है। मंगलवार को दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पहला पेपर सामान्य हिंदी का पर्चा हल किया है। इस दौरान रसीदिया स्कूल के शिक्षकों को परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बुलाने उनके घर जाना पड़ा। वहीं रातीबड़, मिसरोद संकुल और ललरिया के स्कूलों में करीब एक घंटे देरी से पेपर पहुंचा। विद्यार्थी भी परीक्षा को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दिए। ज्यादातर विद्यार्थी समय से स्कूल नहीं पहुंचे।

यह थी व्यवस्था
बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही इस परीक्षा के पेपर संकुल केंद्र में रखे गए हैं। स्कूलों के निर्देश हैं कि वे परीक्षा के दिन सुबह 7:20 बजे संकुल से पेपर निकालकर स्कूल में परीक्षा कराएं। पहले दिन निर्धारित समय पर संकुल से पेपर लेकर रवाना हुए शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए और ऐसे स्कूलों में परीक्षा आधे से एक घंटे बाद शुरू हुई।

प्राइवेट छात्रों को नहीं मिला मौका
प्राइवेट छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका ही नहीं मिला। दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं में प्राइवेट छात्रों को बैठाने का निर्णय 30 मार्च को लिया। इसी दिन एजुकेशन पोर्टल पर निर्देश जारी किए गए। छात्रों को 2 अप्रैल तक फार्म भरना थे, लेकिन दो दिन में छात्रों को इसकी जानकारी नहीं मिली।
....

परीक्षा का पहला दिन था। कुछ जगह से शिकायतें मिली हैं। व्यवस्थाएं ठीक करा रहे हैं।
मो.इन्तेखाब खान, जिला परियोजना समन्वयक

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!