भोपाल। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार एडमिशन की प्रक्रिया जल्द खत्म हो जाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग 30 जुलाई तक पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
विभाग के संभावित कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग मेरिट और कॉलेजों में खाली सीटों के आधार पर तीन चरणों में होगी। इस दौरान छात्रों को मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी कराना होगा। संचालक तकनीकी शिक्षा आशीष डोंगरे के मुताबिक 12वीं के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। काउंसलिंग 30 जुलाई तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऐसे बनेगी मेरिट
इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 4 अप्रैल को सीबीएसई ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन आयोजित की थी। इसके नतीजों का 60 प्रतिशत वैटेज 12वीं के छात्रों को दिया जाएगा। जेईई और 12वीं के नतीजों को मिलाकर कटऑफ तैयार होगा। इसी के जरिए सीबीएसई कॉमन मेरिट लिस्ट तैयार करेगी। यह लिस्ट तकनीकी शिक्षा विभाग को दी जाएगी। इसके आधार पर काउंसलिंग आयोजित होगी। गौरतलब है कि पिछले साल 15 अगस्त तक काउंसलिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान करीब 50 हजार छात्रों ने एडमिशन लिए थे।
70 हजार छात्रों ने दी थी JEE
प्रदेश से करीब 70 हजार छात्र जेईई मेन में शामिल हुए थे। पिछले शैक्षणिक सत्र में 223 इंजीनियरिंग कॉलेज में करीब एक लाख सीटें थी। इस बार करीब दस हजार सीटें खाली रहने के कारण सरेंडर की गई हैं। ऐसे में करीब 90 हजार सीटें इंजीनियरिंग कॉलेजों में रहेंगी।