ग्वालियर। शिवपुरी जिला न्यायालय में पेशी पर आये शातिर चोर ने न्यायाधीश का मोबाइल ही चुरा लिया। चोर ने मोबाइल में डली सिम को नष्ट कर दिया जो बाद में टुकड़ों में मिल गई, हालांकि इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
शातिर चोर ने मजिस्ट्रेट की डेस्क पर रखा मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल नजर न आने पर न्यायाधीश महोदय को समझते देर नहीं लगी कि मोबाइल चोरी हो गया है। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये शातिर चोर को न्यायालय परिसर में ही दबोच कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया।
