इंदौर। यात्रियों को अटल इंदौर सिटी बस सर्विसेस लि. कंपनी (AICTSL) दो नई सुविधाएं देने जा रहा है। 15 अप्रैल से इंदौर से जबलपुर व रीवा के लिए एसी बस शुरू होगी। हाल ही में सिटी बस कंपनी ने इंदौर से अहमदाबाद के लिए एसी बस शुरू की है। वहीं मई के शुरुआत में इंदौर से शिर्डी-पुणे के लिए भी एसी बस चलाने की तैयारी है।
बस कंपनी के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक सभी प्रमुख शहरों के लिए कंपनी की बसें संचालित हो रही हैं। रीवा रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है और परिवहन की काफी समस्या है, इसे ध्यान में रख पहले वहां के लिए बस शुरू करेंगे। दोनों रूट पर 2-2 बसों को लगाया जाएगा। साथ ही शहर में भी छोटी बसें चलाने की पूरी तैयारी है। 15 अप्रैल को ही अफसर पीथमपुर स्थित कंपनी में जाकर छोटी बसों को देखेंगे।