भूकंप पीड़ितों को मदद भेजेगा भोपाल का नेपाली समाज

भोपाल। नेपाली जनसंपर्क समिति मध्य भारत के महासचिव डाॅ. गोपाल जोषी ने बताया कि नेपाली जनसंपर्क समिति की एक आवष्यक बैठक चिनार पार्क भोपाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री नरिनारायण पंथ ने की। बैठक में नेपाली जनसंपर्क समिति के सदस्यों ने विगत 25 अप्रैल को नेपाल में आये विनाषकारी भूकंप में मारे गये नेपाल के निवासी एवं अन्य लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।

नेपाली जनसंपर्क समिति के अध्यक्ष श्री नरिनारायण पंथ ने बताया कि नेपाल में आये विनाषकारी भूकंप से बड़ी संख्या में जन-धन की क्षति हुई। इस भूकंप का केन्द्र काठमांडू से 80 किलोमीटर में होने और काठमांडू, पोखरा, उत्तर भारत, बिहार, मध्य भारत भोपाल तक हाने से लोगों के मन में दहषत का माहौल बन गया। भूकंप से सबसे अधिक नुकसान नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ।

भूकंप से हजारों लोगों की मृत्यु एवं बड़ी संख्या में लोग अभी भी घायल एवं लापता है। नेपाल के विनाषकारी भूकंप में पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेपाल को तत्काल सहायता देने की घोषणा की एवं राहत एवं बचाव कार्य में सेना को निर्देष जारी किये। उनकी इस घोषणा से नेपाल के आपदा पीड़ित लोगों के दुख की घड़ी में संबल मिला है। नेपाली जनसंपर्क समिति समस्त नेपाली बंधुओं की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करती है एवं आपदा में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती है।
समिति के महासचिव डाॅ. गोपाल जोषी ने कहा कि उन्होनें कहा कि प्राकृतिक आपदा के इन क्षणों में पीड़ित परिवारों की उदारतापूर्वक मदद करना हमारा मानवीय धर्म है। भूकंप पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए समिति हमेषा तत्पर है। प्रभावित लोगों के परिवारों को सहयोग के लिए हरसंभव मदद एवं आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में नेपाल-भारत भूकंप पीड़ितों के हित में प्रधानमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक अंषदान करनें की अपील की गयी।

बैठक में श्री जीवनारायण घिमेरे, श्री यमलाल घिमेरे, श्री लोकमणी घिमेरे, श्री रामू घिमेरे, श्री छविराम घिमेरे, श्री लीलामणी पांडे, श्री जगन्नाथ पौडेल, श्री बोधराज पांडे, श्री रमेष न्यौपाने, श्री युवराज अर्याल, श्री जनकराज वेलवासे, श्री रामनाथ अधिकारी, श्री मेघनाथ घिमेरे, श्रीमती धनकलां, श्रीमती देवीकला, श्रीमती शांता पौडेल, श्रीमती सीता घिमेरे, श्री प्रेम पौडेल, श्री भोजराज पौडेल, श्री सिद्धार्थ एवं श्री रामू उपस्थित थे।


डाॅ. गोपाल जोषी
महासचिव, नेपाली जनसंपर्क समिति
मध्यभारत, भोपाल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!