अदालत परिसर में वकील की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को वकील का शव बरामद हुआ है। 40 वर्षीय वकील का शव मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि वकील राजीव शर्मा का शव परिसर के वकीलों के चैंबर टी-ब्लॉक के भोजनालय के नजदीक मिला। वकील के सिर पर चोट के निशान हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”प्रथम दृष्टया यह धारदार हथियार से हत्या का मामला लग रहा है।” शर्मा के सिर पर लगी चोट से पुलिस हाथापाई की आशंका व्यक्त कर रही है। तीस हजारी अदालत के वकीलों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और हड़ताल पर चले गए।

इस बीच, इस घटना को लेकर सभी जिला अदालतों के वकील एक दिन के हड़ताल पर रहे। तीस हजारी बार एसोशिएसन के अध्यक्ष संजीव नासैर ने बताया कि एक युवा वकील का शव अदालत परिसर में पाया गया है और उसकी हत्या कर दी गई है। यह एक गंभीर मामला है। हम लोगों को अभी पता नहीं है कि वे देर रात तक वहां क्या कर रहे थे। सभी वकीलों ने आज काम से अनुपस्थित रहने का निर्णय लिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!