खंडवा। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन परिसर में जुआ खेल रहे बदमाश पुलिस को देख भाग निकले। अक्सर यहां रेलवे स्टेशन क्षेत्र में काम करने वाले लोग जुआ खेलते हैं। युवकों को परिसर में जुआ खेलते देख कांग्रेस नेता इंदलसिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर दो जवान पहुंचे। इन्हें देखते ही जुआ खेल रहे बदमाश भाग निकले। एक को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और थाने ले गए। पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि गांधी भवन परिसर में खुलेआम कुछ युवक करीब एक घंटे से जुआ खेल रहे थे। इससे पहले भी इन्हें यहां देखा जा चुका है। कांग्रेस नेता इंदलसिंह पंवार ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी। सूचना मिलने पर करीब 10 मिनट बाद कोतवाली से दो जवान गांधी भवन आए। पुलिस की बाइक गांधी भवन के साइड वाले क्षेत्र तक पहुंची और आरोपियों के पास जाकर रुकी। बेखौफ जुआ खेल रहे युवकों ने जैसे ही अपने पास पुलिस जवानों को देखा व उठे और भागने लगे। जवान बाइक खड़ी करते तब तक अधिकांश लोग भाग गए थे।
