इंदौर। आईडीए के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता मधु वर्मा की बेटी मिताली की मौत का रहस्य एक दिन बाद भी बरकरार है। गैलरी की दीवार पौने चार फीट ऊंची है और मिताली का कद ही पांच फीट के लगभग है। इससे सवाल उठ रहा है कि वह आखिर गिरी तो कैसे, पुलिस अब परिजनों के बयान ले रही है।
भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय मिताली नवलखा चौराहे के पास स्थित स्काई हाइट्स बिल्डिंग के सी ब्लॉक में फ्लैट नं. 501 में रहती थी। उनके पति सौरभ सिंह बिजली कॉन्ट्रैक्टर हैं। सी-ब्लॉक के गार्ड नर्मदा प्रसाद ने बताया शनिवार दोपहर लगभग 1.15 बजे वह लिफ्ट का दरवाजा बंद कर बाहर आ रहा था तभी उसे जोरदार चीख की आवाज आई। उसने देखा तो फर्श पर मिताली लहूलुहान मिली। उनके सिर से खून बह रहा था और हाथ-पैर टूट चुके थे।
गार्ड ने रहवासी संघ अध्यक्ष मनीष पारे को सूचना दी और थोड़ी ही देर में रहवासी जमा हो गए। वे कार से मिताली तो निजी अस्पताल ले गए। घटना के समय फ्लैट में मिताली के साथ उनकी सास सरिता सिंह और चार वर्षीय बेटा अभिसार ही थे। सौरभ ऑफिस में थे। उन्हें सूचना मिली तो वे सीधे अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान 2.50 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गैलरी में मिला दुपट्टा और चप्पल
मिताली फ्लैट के बाहर बने कॉरिडोर की गैलरी से नीचे गिरी थीं। टीआई भंवरकुआं राजेंद्र सोनी घटनास्थल की जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया पांचवीं मंजिल पर जहां से मिताली गिरी वहां पर नीचे दुपट्टा और चप्पल पड़ी मिली है। गैलरी की दीवार को नापा तो यह पौने चार फीट ऊंची निकली। मिताली का कद पांच फीट के लगभग था। परिजन ने बताया मिताली कपड़े सुखाने के दौरान गिर गई लेकिन गैलरी में न धुले हुए कपड़े मिले और ना ही उन्हें सुखाने की रस्सी। अगर वे गैलरी की मुंडेर पर कपड़े भी सुखा रही थी तो गिरी कैसे? इतनी ऊंची दीवार पर से दुर्घटनावश कोई तब ही गिर सकता है जब वह उस पर लटककर झुकने की कोशिश करे। इसकी जांच की जा रही है कि वे गिरी कैसे।
बहुत खुश थी मिताली, पांच मिनट में मिलने आने वाली थी
पास के ब्लॉक की रहने वाली महिला ने परिजन को बताया मिताली घटना के पहले बहुत खुश थी। उसने कहा था कि वह मिलने आ रही है। थोड़ी देर बाद घटना का पता चला। मिताली के भाई मयंक वर्मा ने बताया मिताली की शादी सौरभ से 30 जनवरी 2008 को हुई थी। इस फ्लैट में वे एक साल पहले ही रहने आए थे। मिताली और सौरभ शुक्रवार को ही मयंक से मिले थे। मयंक की बेटी के बर्थ-डे के लिए शुक्रवार को ही उन्होंने शॉपिंग की थी। मयंक ने किसी प्रकार के विवाद की आशंका से इनकार किया है। तीन भाई-बहनों में मिताली सबसे छोटी थीं। सबसे बड़ी बहन मोना हैं।
