इंदौर। नियमितीकरण व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों ने इंदौर में भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को अतिथि विद्वान महासंघ मप्र के बैनर तले 100 से ज्यादा शिक्षकों ने होलकर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।
न्यू जीडीसी व ओल्ड जीडीसी में भी अतिथि विद्वानों ने क्लास नहीं ली और सामूहिक अवकाश पर रहे। होलकर कॉलेज के बाहर 70 अतिथि विद्वान एकत्र हुए और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। \'मैं हूं अतिथि विद्वान, मैं हूं परेशान और अतिथि विद्वान, सरकार से परेशान नारों की तख्तियां लिए व टोपी लगाए गेस्ट फैकल्टी ने आंदोलन तेज करने के लिए रणनीति तैयार की।
कैंडल मार्च निकालेंगे
अतिथि विद्वान रुचि तिवारी ने कहा, कैंडल मार्च निकालने के लिए रश्मि जैन, श्वेता हार्डिया, लखन सिंह और धर्मेंद्र जाट ने योजना बनाई। क्षेत्रीय एसडीएम से भंवरकुआं क्षेत्र में कैंडल मार्च निकालने के लिए अनुमति मिल गई है। दो से तीन दिन में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।