राजगढ़ से प्रेम वर्मा। जिले के पचोर थानांतर्गत पीपलिया रसोड़ा गांव में एक ढोंगी तांत्रिक ने सोमवार रात एक विवाहित के साथ कथित रुप से बलात्कार किया। पुलिस ने एक धर्मस्थल से ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पचोर थाने के पुलिस निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि पीपलिया रसोड़ा गांव की दरगाह में झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक कैलाशनारयण ने शिवपुरी निवासी एक विवाहिता से कथित तौर पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीडिता शादी के 4 वर्ष बीतने के बाद भी माँ नहीं बनने के कारण से परेशान थी। वह प्रति सोमवार को लगातार झाड़फूंक के लिए तांत्रिक के पास आ रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कैलाशनारायण के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.कल उसे न्यायलय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.