शिवराज सिंह का सबसे बड़ा गुण जनता में उनकी विश्वस्नियता: जेटली

डॉ. हितेष वाजपेयी/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा कि मध्यप्रदेश, भारतीय जनता पार्टी संगठन की ताकत है। इस संगठन ने कई आदर्ष और क्षमतापूर्ण कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को दिये है, यहां उपस्थित श्री कैलाश जी और श्री पटवा जी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।


उन्होनें कहा कि आज भी मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में मध्यप्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री अरूण जेटली ने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनानें का श्रेय कार्यकर्ताओं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व को देते हुए कहा कि तीन बार चुनाव जीतने के लिए सचमुच परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करना पड़ता है, 2003 के चुनाव में हमें जीत विरोधी की कमजोरी और विफलताओं के कारण मिली, लेकिन 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव में हमनें अपनी क्षमता के वजह से चुनाव जीता।

उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसकी जनता में विश्वस्नियता है और यही गुण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के व्यक्तित्व में शामिल है। उन्होनें कहा कि अगर नेतृत्व की विष्वसनीयता है तो विरोधी की दुविधा बड़ जाती है और कांग्रेस को यह अब समझ में आया कि झूठ बोलकर एवं भ्रामक प्रचार करके श्री शिवराज सिंह चौहान की छवि को धूमिल किया जाये। झूठ बोलकर जनता में गलत प्रचार करने का प्रयास कांग्रेस कर रही है।

पूर्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली, श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचंद गेहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, श्री कैलाश जोशी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता श्री कैलाश नारायण सारंग, श्री विक्रम वर्मा, सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ मंत्री श्री बाबूलाल गौर, राष्ट्रीय मंत्री व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, श्री अरविन्द मेनन ने पार्टी के महापुरूषों के चित्रों पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। प्रदेष अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने श्री अरूण जेटली, श्री शिववराज सिंह चैहान, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, श्री प्रभात झा सहित सभी अतिथियों को पुष्प-गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री विनोद गोटिया ने किया।

श्री अरूण जेटली ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि जहां कृषि विकास दर 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्यों की श्रेणी में आता था, साथ ही बिहार, राजस्थान, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश भी इसी श्रेणी में शामिल थे। लेकिन आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से विकसित राज्य के रूप में उभरा है और देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होनें कहा कि बदलाव की स्पष्ट कहानी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने लिखी है। आज देश को अन्न देने वाला प्रमुख राज्य मध्यप्रदेश बना है। मध्यप्रदेश ने कृषि विकास दर में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी कर देश के सामनें आर्थिक माडल प्रस्तुत किया है और जमीन से अर्थव्यवस्था को मजबूत करनें का काम किया है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के करिष्माई नेतृत्व को इन सब बातों को श्रेय जाता है, जिसके कारण हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरप्लस राज्य बना है।

श्री अरूण जेटली ने कहा कि देश की राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। पिछले चुनाव को देखें तो 1991 के बाद अनेक राजनीतिक दल हुए है, जो कि जाति एवं परिवार के आधार पर बने है। जाति के आधार पर वोट लेने वाले इस चुनाव में पीछे रह गये, साथ ही कुछ ऐसे दल जो कि वंशवाद के आधार पर आये थे, उन्हें भी इन चुनावों में जनता ने अस्वीकार कर दिया। आज देष का मानस बदला है, 33 प्रतिशत लोग मध्यम परिवारों से है जिन्हें प्रगति करनें और आगे बढ़ने की उम्मीद है।

जातिगत आधार पर चुनावी भाषणों को दरकिनार करते हुए तर्क और सोच पर यह वर्ग आगे बढ़ा, इस वर्ग के प्रतीक श्री नरेन्द्र मोदी बनें और जनता ने इन चुनावों में उनके नेतृत्व को चुना। उन्होनें कहा कि यूपीए सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका था। नीतियों की अस्पष्टता, भ्रष्टाचार और नेतृत्वहीनता के कारण यूपीए की सरकार को जनता ने नकार दिया और उम्मीद के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी को चुना है। उन्होनें कहा कि एक वर्ष के अल्पावधि में श्री मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को राजनीति के शब्दकोष से बाहर किया है। स्पेक्ट्रम, खान, कोयला खदानों सहित सभी नीलामी में पारदर्षिता लाने के साथ राज्यों को उनका हक भी सुनिष्चित किया गया है।

इस एक वर्ष में केन्द्र सरकार ने जो निर्णय लिये है, उससे देश की आर्थिक गतिविधियां बढ़ी है, कीमतों पर नियंत्रण एवं मंहगाई पर लगाम लगी है। हमारी वैदेशिक नीति भी मजबूत हुई है। ईराक, अफगानिस्तान और यमन में 32 देशो के लोगों को हमारी थलसेना और वायुसेना ने बचाकर देश का गौरव बढाया है। आज अर्थव्यवस्था के मामलें में हमारा देश आगे बढ़ा है। उन्होनें कहा कि यूपीए सरकार में संघीय भावनाओं को दरकिनार किया जाता था, लेकिन आज राज्यों को मजबूत करनें का काम हमनें किया है, ताकि हर बात पर राज्यों को दिल्ली न आना पड़े।

श्री अरूण जेटली ने भूमि अधिग्रहण बिल के बारें में भी विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कहते थे कि उद्योग लगेंगे तो समाज विकास करेगा और लोग आगे बढ़ेंगे। हमारी सरकार ने गरीब लोगों के लिए घर, उद्योग-कारीडोर विकसित करनें का काम किया है। ताकि सामान्य परिवार का बेटा भी उद्योगपति बने। उन्होनें कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में किसानों के हित में संषोधन किये गये है, ताकि किसानों को उसका अधिक लाभ मिले, लेकिन कांगे्रस अपने राजनैतिक हित के लिए इस बिल का विरोध कर रही है। उन्होनें कहा कि हमनें मुद्रा बैंक और जन-धन योजना से सामाजिक सुरक्षा सुनिष्चित करनें का काम किया है। उन्होनें कहा कि आज देष बदल रहा है, जनमानस का स्वभाव बदला है। हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।

स्वागत भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि विगत एक वर्ष में देष में कई ऐतिहासिक घटनाएं हुई है। पहली बार देश में पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनें है। आज केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से देश को एक नई गति मिली है। आम बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होनें कहा कि यूपीए सरकार के समय देश में विकास नगण्य था।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास की डोर में पिरोनें का काम किया है। उन्होनें कहा कि एक दौर था जब श्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था और आज उसी अमेरिका ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में पलक-पांवडे बिछा दिये। आज कुशल नेतृत्व के कारण भारत को विष्व ने देखनें का दृष्टिकोण बदला है। उन्होनें कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बननें के बाद देश की आर्थिक विकास दर बढ़ी है, मंहगाई घटी है और जनता को देष में सरकार होने का एहसास हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्री नरेन्द्र मोदी देश की और श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की धरोहर है।

जिनके नेतृत्व में देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। श्री चौहान ने कहा कि आज मध्यप्रदेश ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है, हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की है, लगातार तीन वर्षों से कृषि कर्मण पुरस्कार मिलनें का श्रेय किसानों के परिश्रम और श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व को जाता है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के समय सिंचाई का रकबा सवा 7 लाख हेक्टेयर हुआ करता था, जो कि आज 30 लाख हेक्टेयर तक बढ़ गया है। मध्यप्रदेश की धरती सोना उगल रही है। किसानों को सम्मानित करनें का यह काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। उन्होनें कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम से सरकार बनती है, जनता का विश्वास हमनें अर्जित किया है और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जैसे नेतृत्व में हमनें तीसरी बार सरकार बनाई है। आज प्रदेष की बेटियों और बहनों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भाई के रूप में अवतरित हुए है। उन्होनें हर समाज से अटूट रिश्ता बनाया है। उन्होनें केन्द्रीय नेतृत्व को विष्वास दिलाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बल और श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनायेंगे।

उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 नगरनिगमों में पार्टी का परचम लहराया, 313 जनपदों में से 214 में पार्टी के अध्यक्ष है एवं 50 जिला पंचायतों में से 41 जिला पंचायतों में पार्टी ने जीत हासिल की है। कीर्तिमान का कारवां आगे बढ़ाते हुए सदस्यता महाअभियान में भी आगे बढ़े है। टेलीकाम सर्किल सदस्यता में मध्यप्रदेश सभी राज्यों से आगे निकला है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशानुसार 30 अप्रैल तक सदस्यता महाअभियान चलेगा, जिसके पष्चात जनसंपर्क अभियान प्रारंभ होगा और प्रदेश भर के 15 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता को सेवा का माध्यम माना है, पार्टी का अनुशासन सर्वोच्च है, हमारा परिवार बढ़ा है, जिससे जिम्मेदारियां भी बढ़ी है, हमें अनुशासन पर मिलकर कसावट लाना है। श्री चौहान ने कहा कि निकट भविष्य में निगम मंडल के पद भरे जायेंगें यह प्रदेष सरकार का क्षेत्राधिकार है, लेकिन जो निगम-मंडल में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष रहेंगे वे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार नहीं होंगे। युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा। हमारे प्रदेश के पार्टी पदाधिकारीगण हर कार्यसमिति में रिपोर्ट कार्ड रखेंगे और वही रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्तुत किया जायेगा। 

उन्होनें कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह खत्म हो चुकी है, कांग्रेस का एकमात्र उददेष्य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करना है। सत्ता को लेकर कांगे्रस मुंगेरीलाल के सपने देख रही है, जो कि कभी पूरे होने वाले नहीं है। हम सभी को मिलकर कांग्रेस के कुप्रचार का डटकर मुकाबला करना है। श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आग्रह पर जिस प्रकार केन्द्रीय कार्यालय में तय तिथि पर केन्द्रीय मंत्री उपलब्ध होते है, उस व्यवस्था को लागू करनें के बजाय मध्यप्रदेश में प्रभारी मंत्री माह में एक बार पूरे दिन अपने प्रभार के जिलें में रहे। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मध्यप्रदेश इकाई से जो अपेक्षाएं है, उन अपेक्षाओं पर हमें मिलकर खरा उतरना है।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेष पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, संगठन मंत्री एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।

  • डॉ. हितेष वाजपेयी भाजपा के प्रदेश संवाद प्रमुख हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!