'आप’ की विधायक को मनचले ने आंख मारी

नईदिल्ली। आप’ विधायक अलका लांबा को उनके विधानसभा क्षेत्र में एक मनचले ने आंख मार दी। जवाब में अलका लांबा ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस वाकये की जानकारी अलका ने ट्वीट करके दी। साथ ही मनचले की चार तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

दरअसल, अलका बल्लीमारान में कामकाज देखने के लिए आधिकारिक दौरे पर थीं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे के आसपास वह गालिब की हवेली के पास थी। इसके बाद जब वह टाउन हॉल पहुंचीं तो आसपास के लोग अपनी शिकायतें लेकर इकट्ठा हो गए। इस दौरान उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी। अलका के मुताबिक उस शख्स ने पहले उन्हें आंख मारी, फिर पास आकर कंधे को टच किया।

इस पर गुस्साई अलका ने मौके पर ही उस शख्स को दो थप्पड़ जड़ दिए। अलका ने ट्वीट किया है, ‘इस मनचले को भी नहीं पता चला कि मैं कौन हूँ, पहले मुस्कुराया, फिर आँख मारी, फिर कंधा, फिर मेरा कस कर एक चांटा, अब जेल।’

अलका का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी को थप्पड़ मारा तो वह बहानेबाजी करने लगा, बोला कि उसकी आंख में कुछ चला गया था। फिर उसने गले में पड़े ताबीज को दिखाकर कहा कि वह मानसिक तौर पर ठीक नहीं है और आरएमएल अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा है। अलका का कहना है कि आरोपी युवक अगर वाकई दिमागी तौर पर बीमार है तो मुफ्त में उसका इलाज कराएंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!