मुंबई। मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. शनिवार को मुंबई में एक चुनावी सभ को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उनकी तीखी आलोचना करते हुए कहा, ''मुसलमानों के हत्यारे से हाथ नहीं मिलाएंगे, हम अपना विरोध जारी रखेंगे.'' ओवैसी मुंबई के बांद्रा ईस्ट के भारत नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. बांद्रा ईस्ट सीट के लिए उपचुनाव होने वाला है. बता दें कि इससे पहले भी अकबरुद्दीन पीएम मोदी, बीजेपी के साथ हिंदुत्व को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं. इन्हीं बयानों को लेकर देश की कई अदालतों में उनके खिलाफ मामले चल रहे हैं.
बांद्रा ईस्ट विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव खाता खोलने वाली ओवैसी की पार्टी को उम्मीद है कि उसे बांद्रा ईस्ट के रूप में एक और सीट हासिल होगी. इसी कारण हैदराबाद में विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी और पार्टी प्रमुख सांसद असाउद्दीन ओवैसी यहां आकर लगातार प्रचार कर रहे हैं.
मुलायम पर भी साधा निशाना, कहा- मोदी को हत्यारा बताने वाले सपा नेता आज परिवार को दिला रहे हैं आशीर्वाद
अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पीएम मोदी पर हमले के साथ ही समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह को भी लपेटा. उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी पर गुजरात में हुई मुसलमानों की मौत के दाग हैं, हम उनसे हाथ नहीं मिला सकते. लेकिन आज मुलायम सिंह अपने यहां शादी में मोदी का बुलाते हैं और उनसे परिवार के लोगों को आशीर्वाद दिलाते हैं. इसे क्या कहा जाए?'' ओवैसी ने कहा कि सपा हो या फिर कांग्रेस, बसपा सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों को ठगा, इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं. हमें अब अपने को पहचान के वोट देने की जरूरत है.
वरिष्ठ नेता नारायण राणे को एमआईएम कड़ी टक्कर दे रही है. विधानसभा चुनाव में सिंधुबर्ग जिले के कुदाल टाउन से चुनाव हारने वाले राणे बांद्रा ईस्ट सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिवसेना के अलावा एमआईएम द्वारा प्रत्याशी उतारने से राणे की लड़ाई मुश्किल हो गई है. शिवसेनना ने राणे के खिलाफ यहां से तिरुपति सांवत को उतारा हैं जो शिवसेना के पूर्व विधायक एमएलए बाला सांवत की विधवा हैं. बाला सांवत की मौत होने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
भायखला से एमआईएम विधायक वारिश पठान ने कहा, ''हमारी पार्टी के प्रत्याशी रेहबर खान विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे और जीत हासिल करेंगे. '' खान को पिछले साल चुनाव के दौरान 24000 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने कहा, ''हमारी लड़ाई शिवसेना से है कांग्रेस से नहीं. हमें मुस्लिमों के अलावा गैर-मुसलमानों के वोट भी मिल रहे हैं. लोग पिछले पांच महीने से पार्टी का प्रदर्शन देख रहे हैं. जब राणे राज्य के मुख्यमंत्री थे तभी शिवसेना-बीजेपी सरकार ने महाराष्ट्र में गो-हत्या पर बैन का बिल पास किया था, मुस्लिम उन्हें अपना समर्थन नहीं देने वाले हैं. ''
इस बीच बाला सांवत की मौत के कारण रिक्त पड़ी सीट पर शिवसेना किसी भी हाल में अपनी दखल खत्म नहीं होने देना चाहती. इसी कारण पार्टी ने पूर्व विधायक की विधवा पत्नी को टिकट देकर स्थानीय लोगों की भावना का ख्याल रखा है. रविवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बांद्रा ईस्ट में एक सभा को संबोधित करने जा रहे हैं.