इंदौर। इंदौर और मालवा के इतिहास का बयां करेगी अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज। करीब 45 मिनट के इस शो की रिकॉर्डिंग मुंबई में पूरी कर ली गई है। इंदौर और मालवा के इतिहास पर केंद्रित इस शो में बिग बी ने बतौर सूत्रधार इतिहास के तमाम महत्वपूर्ण पन्नो पलटे हैं. इंदौर में अपनी तरह के इस नियमित शो की शुरुआत इसी महीने के अंत में या फिर मई के पहले पखवाड़े से राजवाड़ा में होगी. शो में अमिताभ भी शामिल हो सकते हैं।
करीब आठ महीने से शो को लेकर अलग-अलग स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. लगभग ढाई करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का लाभ जल्दी ही पर्यटक उठा सकेंगे. राजवाड़ा के आंगन में लाइटिंग संबंधी ज्यादातर काम किए जा चुके हैं. शो से जुड़े लोगों का कहना है कि बच्चन शो के सूत्रधार हैं, इसलिए 50-60 प्रतिशत आवाज उन्हीं की है. शो की स्क्रिप्ट पूर्व प्रोफेसर डॉ. जगदीशचंद्र उपाध्याय, डॉ. मंगल मिश्र और डॉ. अनिल भंडारी ने लिखी है.
शो तैयार करने वाले और दिल्ली की इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशंस प्रालि कंपनी के सीईओ और प्रेसीडेंट मुकेश भार्गव ने बताया कि शो की रिकॉर्डिंग फरवरी अंत से मार्च की शुरुआत के कुछ दिनों तक हुई. श्री बच्चन को रिकॉर्डिंग के लिए अलग-अलग दिनों में लगभग आठ घंटे का समय लगा. अब इसकी एडिटिंग हो रही है. ऑडियो-वीडियो-लाइटिंग वाले इस शो के लिए राजवाड़ा में दो प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे.
श्री भार्गव के अनुसार शो में वे बातें बताने की कोशिश की गई हैं, जिनसे शहर के लोग इंदौर पर गर्व कर सकें. शो में मां अहिल्या से लेकर यशवंतराव होलकर तक सभी को पिरोने की कोशिश की गई है. इसके मार्फत इंदौर तथा बाहर से आए पर्यटक यहां का वैभवशाली इतिहास जान सकेंगे.
हमारी कोशिश है कि राजवाड़ा का जीर्णोद्धार पूरा हो जिससे शो की शुरुआत हो सके. श्री भार्गव देशभर के लिए 20 लाइट एंड साउंड शो रिकॉर्ड कर चुके हैं. मध्यप्रदेश में ग्वालियर-खजुराहो के शो भी उन्होंने श्री बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड किए हैं.
श्री भार्गव ने बताया कि जब उन्होंने बिग बी से शो के उद्घाटन अवसर पर इंदौर आने का आग्रह किया तो वे बोले मय के हिसाब से सबकुछ ठीक रहा तो हम इंदौर जरूर आना चाहेंगे |
