अब पूरे देश में प्राइवेट जॉब्स दिलाएगी Babajob.com

मुंबई। नौकरियां उपलब्ध कराने वाली आस्ट्रेलिया की सीक ने प्रमुख भारतीय जॉब वेबसाइट बाबाजॉब्स डॉट काम में एक करोड डालर (करीब 63.3 करोड रुपये) का निवेश हासिल किया है. कंपनी ने कहा है कि इस पूंजी का उपयोग बाबाजॉब्स की टीम को बढाने और ब्रांड को मजबूत करने में किया जाएगा.

इसके अलावा इस पूंजी से 'मिस्ड कॉल फॉर जॉब्स' और 'रैपिडहायर' जैसे मोबाइल ऐप भी विकसित किये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि सीक और इसकी सहयोगी कंपनियां ऑनलाइन नौकरी उपलब्ध कराने वाली सबसे बडी कंपनियां है. आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया, चीन, ब्राजील, मैक्सिको, बांग्लादेश और अफ्रीका में इसके करीब 2.6 अरब उपयोक्ता हैं.

इससे पहले बाबाजॉब्स को 2012 में ग्रेघोस्ट वेंचर और खोसला इंपैक्ट से पूंजी मिली थी, जबकि 2013 में यूएसएआईडी-डीआईवी पुरस्कार भी उसे मिल चुका है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!