शराब के नशे में टुन मिलीं 6 युवतियां


रायपुर। राजधानी के पॉश इलाके शंकरनगर के न्यू शांति नगर में एक मकान में सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार शाम को देहव्यापार की सूचना पर छापा मारा। वहां छह युवतियां संदिग्ध हालत में कुछ युवकों के साथ शराब पीती पकड़ी गईं।

मौके से एक महिला दलाल को भी हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई युवतियां बाहर यहां से बुलाई गई थी। कॉलोनी वालों की सूचना पर पुलिस यह छापामार कार्रवाई की। युवतियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि न्यू शांतिनगर पीजी उमाठे कन्या शाला के पीछे निगरानी बदमाश राजू मसीह की मां ने किराए पर मकान लिया है। उसका दो ऑटो भी है, जिसे किराए पर चलवाया जाता है। कॉलोनी के लोगों ने जानकारी दी थी कि रात में बाहर से आई युवतियों से देहव्यापार कराया जाता है।

महिला दलाल ने छह युवतियों को पिछले चार माह से अपने घर पर पनाह दे रखी है। रात होते ही युवकों और पुरुषों का जमावड़ा हो जाता है और देर रात तक लोगों को आना-जाना लगा रहा रहता है। इससे कालोनी का माहौल खराब हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार शाम 4 बजे मकान में छापा मारा तो ग्राहकों के साथ युवतियां पकड़ी गईं।

उन्होंने पुलिस को देखकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिस पर पुलिस टीम ने सख्ती बरतते हुए सभी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। बताया गया कि महिला घर पर ही सेक्स रैकेट चलाती थी। रात में ऑटो में भी युवतियों को भेजती थी।

गार्डन या चहल-पहल वाले इलाकों में देह का सौदा किया जाता था। पूछताछ में पुलिस को युवतियों ने ठीक से जवाब नहीं दिया। पकड़ी गई सभी युवतियां 20 से 24 साल उम्र की हैं। मामले में उनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!