नईदिल्ली। एम्स की महिला डॉक्टर प्रिया के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने आरोपी पति डॉ. कमल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रिया को कुछ दिनों पहले नींद की गोलियां खिलाई थी. इस बीच पुलिस ने कहा है कि सुसाइड नोट और फेसबुक पोस्ट में अंतर है.
इससे पहले मामले में आरोपी डॉ. कमल को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने प्रिया के पति कमल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. इसके अलावा पुलिस ने डॉ. कमल की डायरी, लैपटॉप जब्त कर जांच तेज कर दी है.
प्रिया का शव रविवार को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में प्रेजीडेंसी होटल के कमरा नंबर-302 में मिला था. महिला शनिवार दोपहर अपने पति से झगड़े के बाद इस होटल में आकर रुकी थी. पुलिस के मुताबिक रात 2 बजे महिला ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली. डॉ. कमल भी एम्स में ही डॉक्टर हैं.
दिल्ली के AIIMS में एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर काम करने वाली प्रिया शनिवार दोपहर 12:30 बजे पहाड़गंज स्थित होटल प्रेजीडेंसी आई थी. होटल में अपनी पहचान के तौर पर प्रिया ने जयपुर का बना ड्राइविंग लाइसेंस दिया था. हैरानी की बात यह है कि मौत से पहले प्रिया ने अपने फेसबुक पेज पर जिन परेशानियों का जिक्र किया था उससे साफ संकेत मिलते हैं कि प्रिया की उसकी पति से बनती नहीं थी.
प्रिया ने मौत से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें उसने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रिया के परिवारवालों का आरोप है कि प्रिया का पति डॉ. कमल 'गे' था और उसके कई पुरुषों के साथ संबंध थे. डॉ. कमल AIIMS में ही डॉक्टर है. परिवार का कहना है की 15 दिन पहले भी प्रिया ने सुसाइड की कोशिश की थी, लेकिन इस बात की जानकारी पीड़ित परिवार को नहीं दी गई.