हम चर्च को उसी की भाषा में जवाब देंगे: VHP

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में एक बयान दिया था कि किसी भी धर्म पर चोट और धार्मिक स्थलों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे, लेकिन हो रहा है इसका उलट, हरियाणा के हिसार में चर्च पर हुए हमले का जोरदार तरीके से बचाव करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि क्या ईसाई हमें वेटिकन सिटी में हनुमान मंदिर बनाने देंगे। जैन ने संकेत किया कि ऐसे हमले आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा, लोग आक्रामक धर्मांतरण के खिलाफ प्रतिक्रिया वैसे ही देंगे जैसे 2008 में ओडिशा में स्वामी लक्ष्मणानंद की हत्या के खिलाफ दी थी।

परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने 1857 की लड़ाई को धर्मयुद्ध बताते हुए कहा कि अगर ईसाइयों ने धर्मांतरण बंद नहीं किया तो वैसी ही लड़ाइयां छेड़ी जाएंगी। जैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग नन के साथ हुए गैंग रेप को सांप्रदायिक रंग देना चर्च की साजिश है और ननों का शारीरिक शोषण चर्च की संस्कृति है, हिंदुओं की नहीं। उन्होंने कहा, पोप ननों के रेप को लेकर इतने चिंतित हैं कि वह इसे रोकने के लिए समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।

हिसार और नादिया दोनों ही जगहों पर ईसाई हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं लेकिन वीएचपी ने कहा है कि दोनों घटनाओं में उसका हाथ नहीं है।

हिसार की घटना पर जैन ने कहा, यह स्थानीय लोगों की तात्कालिक प्रतिक्रिया है। जिस गांव में चर्च पर हमला हुआ है उसमें या उसके आसपास कोई ईसाई नहीं रहता। तब वहां चर्च क्यों बनाई जा रही थी? क्या ईसाई लोग वेटिकन में हमें हनुमान मंदिर बनाने देंगे? वे हमें वेटिकन में मंदिर बनाने दें तो हमें उनसे कहेंगे कि चर्च के लिए भारत में कोई जगह चुन लें, पैसा भी हम देंगे।
जैन ने आरोप लगाया कि चर्च धर्मांतरण के मकसद से बनाया जा रहा था और स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ चेतावनी दी थी, जिसे सुना नहीं गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!