अब अंजान नंबरों का पता लगाने True Caller की जरूरत खत्म

नई दिल्ली। अब एंड्रायड यूजर अपने स्मार्टफोन पर बिना ट्रूकॉलर एप को खोले किसी भी नंबर को आइडेंटिफाई कर लेंगे। जी हां, ट्रूकॉलर को नया अपडेट मिला है जिसमें बिना एप खोले ही यूजर अंजान नंबर का पता जान सकेंगे।

नये अपडेट में ऑटो सर्च नामक एक फीचर आया है, जो एंड्रायड एप यूजर्स को अंजान नंबर को पहचानने में मदद करेगा, इसके लिए यूजर्स को केवल नंबर कॉपी करने की जरूरत होगी इसके बाद संबंधित विवरण ऑटोमैटिक ही आ जाएगा। यूजर को नोटिफिकेशन मिलेगा। हालांकि ने कंपनी ने यह नहीं बताया है कि एपल यूजर्स के लिए यह फीचर कब तक उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि एंड्रायड यूजर्स वेबसाइट, मेल यहां तक कि मैसेज के अनजान नंबर को भी बस कॉपी कर ‘ऑटो सर्च’ कर सकते हैं।

ट्रूकॉलर ने अपने ब्लॉग द्वारा नये अपडेट की घोषणा करते हुए कहा,’नंबर को आइडेंटीफाई करना इतना फास्ट कभी नहीं रहा है।’ नये अपडेट के साथ ट्रूकॉलर एप एंड्रायड डिवाइसेज पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। नया अपडेट कुछ और नये फीचर्स जैसे नेपाली लैंग्वेज सपोर्ट, बग फिक्सेज और जेनरल स्पीड इंप्रूवमेंट के साथ आया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !