भोपाल। सीहोर एवं शहडोल में कालोनियों के डवलपमेंट का प्रोजेक्ट दिखाकर और लोगों को मात्र 3 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर जालसाज कंपनी ORS REALTY AND MARKETING PRIVATE LIMITED फरार हो गई है। कंपनी का सीएमडी Babban Prasad एवं डायरेक्टर Shivjee Prasad भी अंडरग्राउंड हो गए हैं। भोपाल में इस कंपनी ने दिसम्बर 2011 से अप्रैल 2013 तक करोड़ों रुपए जुटाए। ज्यादातर रिटायर्ड एवं सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया।
एयरफोर्स के रिटायर्ड इंजीनियर डॉ.राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वह रक्षा विहार में निवास करते हैं। यहीं इनके करीब ही एके त्रिपाठी भी रहते हैं। एके त्रिपाठी ने सिंह को बताया था कि वह ORS प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाईजर है और यहां पर यदि वह इंवेस्टमेंट करते हैं तो उन्हें अत्याधिक लाभ होगा। त्रिपाठी ने एमपी नगर जोन 2 स्थित आरके टॉवर में ORS प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी बब्बन प्रसाद वर्मा से भी मुलाकात कराई थी।
बब्बन ने बताया था कि वह जल्द ही सीहोर में एक प्रोजेक्ट इंस्टार्ट करने वाला है, यदि वह इसमें इंवेस्टमेंट करते हैं तो उन्हें फायदा होगा। जब बब्बन की बातों में आकर सिंह ने 24 फरवरी को 5 लाख रुपए और 24 अप्रैल को 3 लाख रुपए दिए थे। इन्होंने आगे बताया कि इसके बदले में बब्बन ने शहडोल में कुछ प्लाट के दस्तावेज के साथ ही चेक भी दिए थे। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब बब्बन ने प्रोजेक्ट स्टार्ट नहीं किया तो इन्होंने कई बार रुपए वापस लौटाने की बात कही। लेकिन बब्बन इन्हें आश्वासन देकर चलता कर देता था।
वहीं यहां पर कई ओर लोगों से भी मुलाकात हुई, जिन्हें बब्बन ने अपनी ठगी का शिकार बनाया था। आज मंगलवार को करीब एक दर्जन लोगों ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस से की। एमपी नगर पुलिस ने बताया कि ORS प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी बब्बन प्रसाद वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सिंह के साथ ही महेश राय, पीपी साहनी, राकेश कुमार विश्वकर्मा, रामवचन चौधरी, रंभा देवी, ब्रिजनंद राय, छतर सिंह आदि भी इस जालसाजी में शामिल थे।