उड़ान भरते ही खराब हो गई jet airways की फ्लाइट, 52 जानें थीं खतरे में

इंदौर। यूं तो उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट की तकनीकी जांच कर ली जाती है परंतु जेट एयरवेज की फ्लाइट उड़ान भरते ही खराब हो गई। मात्र 10 मिनट के भीतर उसे वापस एयरपोर्ट लौटकर इमरजेंसी लेंडिंग लेनी पड़ी।

इंदौर एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरने के 10 मिनट बाद जेट एयरवेज के विमान में पायलट को तकनीकी खराबी नजर आई। इसके बाद विमान को डायवर्ट कर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक, शाम 7.20 बजे दिल्ली से जेट एयरवेज की 9 डब्ल्यू 2795/2821 दिल्ली-इंदौर-पुणे पहुंची।

पुणे जाने वाले 52 यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी कर विमान में बैठाया गया। निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से विमान ने शाम 7.45 बजे पुणे के लिए उड़ान भरी। दस मिनट बाद पायलट को विमान के कॉकपिट में इंजन में खराबी का संकेत मिला।

पायलट ने मामले की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रनवे क्लीयर कर एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान को उतरने की अनुमति दी। डायरेक्टर मनोज चंसोरिया ने बताया कि रात 8.15 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई। विमान से यात्रियों को उतारा गया और फिर विमान में सुधार कार्य किया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!