नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई स्पोर्ट्स-स्टाइल्ड प्रीमियम हैचबैक कार i20 ऐक्टिव को लॉन्च कर दिया। इस कार की कीमत 6.38 से 8.39 लाख रुपये तक रखी गई है। i20 ऐक्टिव ह्यूंदै के पुराने मॉडल i20 इलाइट पर आधारित है।
ह्यूंदै की इस नई कार के डिजाइन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट एंड में बदलाव के साथ-साथ ग्रिल और एयर डैम्स को भी रि-स्ट्रक्चर किया गया है। आई20 ऐक्टिव के ग्राउंड क्लियरेंस को भी बढ़ाया गया है।
अन्य फीचर्स में प्रॉजेक्टर हेडलैंप, रूफ रेल्स, रूफ स्पॉइलर, LED DRLs और 17 इंच के स्टाइलिश अलॉय शामिल हैं। इसी के साथ स्पोर्टी लुक देने के लिए नए स्पोर्टी अलॉय वील, ब्लैक कलर स्कीम में बी और सी पिलर के साथ अच्छा सस्पेंशन भी दिया है जो इसे एक क्रॉसोवर का दर्जा देते हैं।
ह्यूंदै आई20 ऐक्टिव के पेट्रोल मॉडल में 1.2 ड्यूल VTVT कापा पेट्रोल इंजन होगा, जो 82बीएचपी पावर और 115एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल मॉडल में 1.4 U2 CRDi इंजन है, जो 89बीएचपी पावर के साथ 220एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
- i20 Active के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
- Gaadi.com
- CarDekho.com
- hyundai.com
- carwale.com