
पिछले दिनों हुए जीतू उर्फ बाबा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को जब कुख्यात गैंगस्टर शाकिर के बारे में जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने उससे जुड़ी जानकारी जुटाना शुरू की।
तब पता चला कि बालदा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ उसके वर्षों से संबंध हैं। पुलिस घर पहुंची तो महिला के चार महीने से लापता होने की खबर मिली। इसके बाद डीआईजी ने अधिकारियों को शहर के हर बड़े गुंडे की महिला मित्र और परिवार पर कड़ी नजर रखने को कहा। अब हर थाना क्षेत्र में रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है। गुंडों से जुड़ी जानकारी भी इसमें होगी।
गर्लफ्रेंड को ट्रेस किया तो उस्ताद जुलवानिया से पकड़ाया था
पहले पकड़ाए जिलाबदर बदमाशों ने खुलासा किया था कि वे प्रेमिका या परिवार से मिलने शहर में आए थे। कुख्यात गैंगस्टर युवराज को क्राइम ब्रांच की टीम ने सितंबर 2012 में जुलवानिया से गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा था। टीम ने गर्लफ्रेंड की जानकारी जुटाई, उस पर नजर रखी। उसके मोबाइल नंबर ट्रेस कर काल डिटेल निकाली तो पता चला कि युवराज उसके संपर्क में है। फिर गर्लफ्रेंड की लोकेशन खंगाल कर दोनों को पुणे से जुलवानिया आने के दौरान दबोच लिया।
इनकी महिला मित्रों पर नजर
बदमाश मनोज नाइट्रा की महिला मित्र चंदन नगर क्षेत्र में रहती है। पुलिस उसे तलाश रही है।
परदेशीपुरा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश सूरज जाट ने हाल ही में एक युवती से प्रेम विवाह किया है। पता चला है कि सूरज की प्रापर्टी और लेने-देन की जानकारी युवती को ही रहती है।
खजराना के बदमाश भय्यू सुरीला ने भी प्रेम विवाह किया है। पत्नी से मिलने आता-जाता रहा।
जान भी दे चुकी है प्रेमिका
विष्णु उस्ताद हत्याकांड के आरोपी जीतू ठाकुर की भी प्रेमिका थी। जीतू की हत्या के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। कुछ साल पहले धुलिया के पास से हिरासत में लिए गए गुंडे युवराज उस्ताद के साथ उसकी महिला मित्र पकड़ में आई। पुलिस ने उसे मौके से ही छोड़ दिया था।
इस तरकीब से मिलेगी सफलता
बदमाशों पर नजर रखने के लिए पुलिस कई तरीके अपनाती है, जिनमें एक तरकीब यह भी शामिल है। अक्सर यह बात सामने आई है कि गैंगस्टर परिवार के संपर्क में भले नहीं रहते, लेकिन गर्लफ्रेंड के संपर्क में हैं। इसीलिए पुलिस रिकॉर्ड में भी परिवार के साथ उनके गर्लफ्रेंड की जानकारी जुटा रहे हैं।
राकेश गुप्ता, डीआईजी