श्योपुरकलां। खबर आ रही है कि यहां एक पोस्टमेन अपने ही घर में जिंदा जलकर राख हो गया। आग क्यों और कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
एक जागरुक पाठक ने भोपाल समाचार डॉट कॉम को ईमेल पर बताया कि :-
आज हमारे गांव दांतरदा कलाँ जि.श्योपुर कलां में गांव का पोस्टमेन सीताराम बीमार होने के कारण अपने कच्चे घर में सो रहा था कि पता नहीं किन कारणों से घर में आग लग गई। दुर्भाग्य से उस वक्त घर पर कोई भी सदस्य नहीं था और वो शख्स जिंदा जल कर मर गया। जब लोगों को पता चला तौ लोगों ने आकर आग को बुझाया पर तब तक देर हो चुकी थी।
मौके पर पुलिस भी पहुंची, लोगों ने विधायक दुरगालाल विजय को भी सूचना दी। यह विधायक
महोदय का गृह ग्राम भी है और वे मृतक को व्यक्तिगत रुप से भी जानते हैं, विधायक समेत गांव के समस्त लोगों को इस लोमहर्षक घटना ने स्तब्ध कर दिया है। पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
