भोपाल। केंद्रीय हज कमेटी ने वर्ष 2015 के लिए हज कोटा जारी कर दिया है। प्रदेश को इस वर्ष केवल 2752 सीटों का कोटा प्राप्त हुआ है, जो गत वर्ष की तुलना में करीब 300 कम है।
मप्र स्टेट हज कमेटी के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए केंद्रीय हज कमेटी से कोटा बढ़ाने की मांग की है। कोटा कम होने से इस साल पहली बार आवेदन करने वाले करीब 17 हजार लोग हज पर जाने की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं।