भाजपा ने पेश किए दिग्गी रिश्वतकांड के सबूत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक बिल्डर के साथ अवैध लेन देन का आरोप लगाते हुए आयकर विभाग से इस मामले में समग्रता के साथ जांच कर आवश्यक कार्यवाही (आर्थिक दंड और अपराधिक मामले में सजा) की मांग की है। 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के हित में यह एक गंभीर विषय है। 30 मई 2008 को आयकर विभाग ने एक बिल्डर के यहां छापा मारा था जिसमें अन्य अभिलेखों के अलावा तीन डायरियां बिल्डर के हाथ की लिखी हुई जप्त की गयी थी। जांच में बिल्डर ने स्वीकार किया है कि जो भी एन्ट्रीयां हुई है वे सब उसके हाथ की है और पूरी तरह से प्रामाणिक है। 

यह खर्चे का विवरण है जो उसके द्वारा व्यापारिक लेन देन को लेकर दर्ज किया गया है। इन डायरियों में करोडों रूपए तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देने की एन्ट्रीज है। इन एन्ट्रीज को लेकर कहीं कोई संदेह की गुंजाइश नहीं है। एन्ट्रीज वास्तविक है इन्हें हर दृष्टि से वास्तविक होने का बिल्डर ने कबूल किया है। प्रमाण के तौर पर बार-बार सीएम और एचसीएम की प्रष्टियां हुई है। यह सभी एन्ट्रीयां अक्टूबर 2003 के पहले की है। 

इस दौरान निर्विवाद रूप से श्री दिग्विजय सिंह ही मुख्यमंत्री थे। उनके भाई के नाम भी लेन देन में एन्ट्रीयां पायी गयी है, जो गंभीर भ्रष्टाचार का सबूत है और इसका इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को गंभीरता से अध्ययन जांच कर कार्यवाही करना चाहिए। हमने इस आशय का आवेदन भी आयकर विभाग को सौंपा है। श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए पत्रकारों को वे सभी दस्तावेज भी सौंप दिए जिनमें बिल्डर के बयान है तथा ट्रिब्यूनल द्वारा की गयी कार्यवाही का उल्लेख किया गया है।

श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने ट्रिब्यूनल के आदेश के पेज 95 से 102 के बीच अंकित सभी बातों की ओर पत्रकारों का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि इन तथ्यों से स्पष्ट है कि प्रविष्टी के समय के दिग्विजय सिंह ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे उनको इन तथ्यों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभागों से भी आग्रह किया कि वे भ्रष्टाचरण से जुडे सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांचकर आवष्यक कार्यवाही करें। 

उन्होंने बताया कि जल्दी ही पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल इन्कम टैक्स कमिश्नर से भेंटकर उन्हें समुचित जांच और कार्यवाही के लिए सभी तथ्यों के साथ आवेदन सौंपेगा।

श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने पत्रकारों को इन्कम टैक्स एप्लिएट ट्रिब्यूनल खण्डपीठ इंदौर का निर्णय भी दस्तावेजों के साथ सौंपा। इन दस्तावेजों में भी पूर्व मुख्यमंत्री को दिए गए अवैध धन का उल्लेख है। श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया कि यह पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह की भ्रष्टाचार में संलिप्तता का प्रारंभिक और प्रामाणिक प्रमाण और उदाहरण है। पार्टी जल्दी ही उनके अन्य मामले भी बेनकाब करेगी। उन्होंने बडे जोर देकर कहा कि यह मामला सीधे सीधे पार्टी का स्टेण्ड है और पूरी प्रामाणिकता और जवाबदेही के साथ इसे निष्कर्ष पर पहुचाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री रामपाल सिंह, डॉ. हितेष वाजपेयी, श्री संजय गोविन्द खोचे, श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!