और मंहगी हो गई यात्रा, टोल टैक्स 7% बढ़ाया

भोपाल। यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए, मप्र सरकार कम से कम आपके बच्चों की एक आईस्क्रीम तो चुरा ही लेगी। मप्र में टोल टैक्स 7% बढ़ा दिया गया है। यह पहले से भी बहुत ज्यादा था और थोड़ा और ज्यादा हो गया है।

राजधानी से उज्जैन, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी और अन्य शहरों तक निजी गाड़ी से सफर करना महंगा हो जाएगा। मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (MPRDC) ने इन शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर टोल टैक्स में 7% तक का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल यानी बुधवार से लागू होंगी। अब भोपाल से इंदौर तक कार से जाने पर 85 रु. का टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा, जबकि अभी तक 80 रु. चुकाने पड़ते थे। इसी तरह भोपाल से पचमढ़ी तक कार या जीप के लिए लोगों को अब 72 रु. की बजाय 76 रु. टोल टैक्स के रूप में देना होगा। लाइट कमर्शियल गाड़ियां, बस, ट्रक और मल्टी एक्सल गाड़ियों के टोल टैक्स में भी सात फीसदी की वृद्धि की गई है। दुपहिया वाहनों और कृषि कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। आरडीसी ने प्रदेश की 18 सड़कों को बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर के आधार पर बनवाया है, जिसमें ठेका लेने वाली कंपनी ही टोल टैक्स वसूलती है। इसके तहत हर साल महंगाई के हिसाब से टोल टैक्स की दरों में इजाफा किया जाता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!