मप्र की 32 लाख महिलाएं भाजपा में शामिल

भोपाल। खबर चौंकाने वाली है, मध्यप्रदेश की 32 लाख महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। यह दावा किया है भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने।


भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने बताया कि मोर्चा ने 32 लाख सदस्य पत्रक प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिये है। इनमें से 22.72 लाख सदस्य मोर्चा की बहनों द्वारा और सवा 9 लाख सदस्य प्रदेष की 22 महिला विधायक और जनप्रतिनिधि बहनों द्वारा बनायें गये है।

श्रीमती लता वानखेड़े ने बताया कि 10-10 हजार सदस्य बनानें वाली 40 बहनों का मोर्चा ने अभिनंदन करनें का निर्णय लिया है। सागर की मोर्चा पदाधिकारी श्रीमति ज्योति दुबे ने 26 हजार सदस्य बनाकर प्रषंसनीय कार्य किया है। इसी तरह ज्योति जैन और सुषमा जैन ने सदस्यता महाअभियान में अनुकरणीय योगदान दिया है।

श्रीमती लता वानखेड़े ने सदस्यता महाअभियान को गांव-गांव घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश के 41 से अधिक जिलों का सघन प्रवास किया। जब उन्हें प्रवास पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान की गैस सब्सीडी समर्पित करनें की अपील मिली, तो उन्होंने प्रवास के दौरान ही गैस सब्सीडी समर्पित करनें का प्रपत्र भरकर गैस वितरक और पार्टी के प्रदेष कार्यालय को भेजकर अन्य बहनों को भी प्रेरित किया।

महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया कि मंदसौर जिला एक लाख, छतरपुर में 90 हजार, मुरैना में 64 हजार, होशंगाबाद में 70 हजार, सीहोर में 52 हजार, दमोह में 84 हजार व ग्वालियर जिले में मोर्चा द्वारा 90 हजार सदस्य बनाये गये है। सभी 56 संगठनात्मक जिलों में मंडल से मतदान केन्द्र स्तर तक सदस्यता महाअभियान की खूब गूंज रही और मोर्चा ने सदस्यता महाअभियान को चौपाल का विषय बनाकर पार्टी की ओर मातृशक्ति को आकर्षित किया है। सदस्यता का क्रम अंतिम दिन 31 मार्च को भी जारी रहा है, जिसके आंकड़े प्रतीक्षित है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!