रिश्वतखोर निकली रेणुका चौधरी: 2 करोड़ डकारे, फिर भी नहीं दिया टिकिट

नई दिल्ली। कांग्रेस की तेज-तर्रार नेता और राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी एक बार फिर से विवादों में हैं लेकिन इस बार किसी विवादित और अभद्र बयान या टिप्पणी को लेकर नहीं बल्कि उनके ऊपर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। 

यह आरोप लगाया है हैदराबाद की एक महिला ने, जिसका कहना है कि रेणुका ने उससे 1.75 करोड़ रुपये लिए थे और कहा था कि वो उसे विधानसभा टिकट दिलवायेंगी लेकिन रिश्वत भी उन्होंने ले लिया और टिकट भी नहीं दिलवाया। 

आरोप लगाने वाली महिला का नाम भुक्य कलावती है जिसने रेणुका चौधरी के खिलाफ हैदराबाद हाईकोर्ट में अपील की है। उसकी अपील पर हाई कोर्ट ने महिला की शिकायत पर पुलिस को रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। भुक्य कलावती का दावा है कि उसके पास रेणुका के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। 

मामला तेंलगाना चुनाव के वक्त का है, कलावती का कहना है कि वो जब रेणुका से अपने पैसे मांगने गयी तो वो गाली-गलौज पर उतर आयीं और पैसे देने से मना कर दिया इसलिए मैंने अदालत की शरण ली है। जबकि रेणुका ने भुक्य कलावती के सारे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सब मेरे खिलाफ षड़यंत्र है और यह डर्टी पॉलिटिक्स का नमूना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!