1 अप्रैल से खुल जाएंगे स्विमिंग पूल, हो जाओ तैयार

ग्वालियर। नगर निगम के स्विमिंग पूल 1 अप्रैल से शहरवासियों के लिए खोले जाएंगे। इन स्विमिंग पूल में नहाने के लिए शहरवासी 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। सिटी सेंटर स्थि तरण पुष्कर पर आवेदन फॉर्म मिलेंगे। नगर निगम ने तरण पुष्कर सिटी सेंटर, मिनी तरण पुष्कर दीन दयाल नगर, बाल सरोवर फूलबाग दुरुस्त कर दिया है। इन्हें लोगों के लिए 1 अप्रैल से खोला जाएगा। फॉर्म सुबह 10ः30 से शाम 5 बजे तक ले सकते हैं।


ऐसे रहेगी फीस
तरण पुष्कर में स्टूडेंट के लिए 500 रुपए प्रवेश शुल्क व 2000 रुपए सीजन की फीस लगेगी।
तरण पुष्कर में परिवार के लिए 300 रुपए प्रवेश शुल्क व 5000 रुपए सीजन की फीस देनी होगी।
बाल सरोवर में बच्चों का 500 रुपए प्रवेश शुल्क व 200 रुपए मासिक फीस लगेगी। इसमें 8-14 वर्ष के बच्चे स्विमिंग कर सकते हैं।
दीनदयाल नगर के मिनी तरण पुष्कर में 300 रुपए प्रवेश शुल्क व 250 रुपए मासिक शुल्क के साथ-साथ 150 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

यह रहेगा स्विमिंग टाइम
सुबह 6 बजे 9 बजे तक 45-45 मिनट के तीन बैच लगेंगे। इस बैच में पुरुष तैराकी कर सकते हैं। सुबह 9 से 9:45 बजे तक अप्रशिक्षित तैराकों के लिए अलग से बैच लगेगा।
महिला व गर्ल्स के लिए शाम 5 से 7 बजे तक 45-45 मिनट के दो बैच लगेंगे।
फैमिली के लिए शाम 7 से 7:45 के बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!