13 वर्षीय बालिका की रेप के बाद हत्या !

घटनास्थल पर बिखरा खून
आकाश बहरे 9424672088/मोहंद्रा/पन्ना। सिमरिया थानांतर्गत आने बाले बड़खेड़ा गांव में आंठवी कक्षा में पढनें बाली निर्भया पिता सौकी अहिरवार(परिवर्तित नाम) उम्र 13 साल की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। ऐंसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद पहचाने जाने के डर से अज्ञात आरोपी ने नृशंसता पूर्वक मुंह में कपड़े ठूंसकर हत्या कर दी। हालाकि पुलिस के आला अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है।

गौरतलब है कि मृतका अपने दादा-दादी, चाचा और छोटे भाई के साथ रहती थी उसकी मां का देंहांत हो गया था। पिता दिल्ली में मजदूरी करता है। घटना के समय मृतिका घर में अकेली थी। घटना सुबह नौं बजे से बारह बजे के बीच की है। जब किसी अज्ञात आरोपी ने अकेले और सुनसान घर में मौजूद लड़की पर धावा बोल दिया। जब एक बजे करीब लड़की का चाचा घर में आया तो घर का माहौल देख दंग रह गया और उसने गांव वालों केे साथ मिलकर सिमरिया थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी।


सूचना मिलते ही और मामले की संबेदनषीलता को देखते हुये थोड़ी ही देर में आसपास के चौकी प्रभारियों सहित एसडीओपी पवई केएस ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, निर्भया थाना प्रभारी स्काॅवयड डाॅग सहित पहुॅच गये। स्काॅवयड डाॅग आसपास के कुछेक घरों पर घूमा भी पर कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में जुटी है। खबर लिखे जाने तक मृतिका का पीएम नहीं हो सका है। पीएम रिर्पोट आने के बाद ही हत्या के कारणों और रेप का खुलासा हो सकेगा।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!