Thank God: चलती ट्रेन के शौचालय में हुआ प्रसव, पटरी पर गिरा नवजात

राजस्थान के हनुमानगढ सूरतगढ रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन के शौचालय में महिला का प्रसव होने से नवजात पटरियों पर गिर जाने के बावजूद सुरक्षित बच गया।

एक महिला ने सोमवार को ट्रेन के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, नवजात को जन्म देते ही मां बेहोश हो गई. बच्चा शौचालय से फिसल कर रेलवे ट्रेक पर जा गिरा. लेकिन इतना कुछ हो जाने के बाद भी बच्चा जिंदा बच गया जोकि किसी करिश्मे से कम नहीं है.

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय मनु अपनी मां और पति के साथ सुरतगढ़ से हनुमानगढ़ जा रही थी, तभी उसे लेबर पेन होना शुरू हो गया. जिसके बाद वो ट्रेन के शौचालय में गई, जहां उसने अपने बच्चे को जन्म दिया और खुद बेहोश हो गई।

वहीं डिल्वरी के समय ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर खड़ी थी. जब महिला के परिवार वालों ने उसे ट्रेन के शौचालय में बेहोश पाया, उस समय ट्रेन हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो चुकी थी।

इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंची, उस वक्त महिला के परिवार वालों ने जीआरपी से मदद मांगी, जिसके बाद महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने ट्रेन के ट्रेक के बीचों बीच एक बच्चे को रोता देखा, जिसकी जानकारी उसने फौरन ही पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि बच्चे के मिलने के बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और फिलहाल बच्चे और मां की हालत स्थिर है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!