Samsung: 40 हजार के फोन पर 13 हजार का डिस्काउंट

सैमसंग कंपनी ने अपने पहले मेटैलिक स्मार्टफोन गैलेक्सी अल्फा की कीमत में बड़ी कटौती की है. यह फ़ोन अब 26990 रुपए में मिलेगा, जब कि इस फ़ोन की कीमत लॉन्चिंग के वक्त इस फोन की कीमत 39990 रुपए रखी गई थी. यानि इस फ़ोन की कीमत में कंपनी ने 13000 रूपये की कटौती की है. बता दे कि इस फ़ोन की कीमत में कटौती की कोई घोषणा अभी सैमसंग कंपनी की और से नहीं की गई है।


बता दे कि यह स्मार्टफोन खराब सेल्स का शिकार हुआ है, ऐसे में कंपनी ने इस फोन का प्रोडक्शन 2015 की पहली या दूसरी तिमाही में बंद करने की घोषणा की थी. शायद इसीलिए कंपनी इस स्मार्टफोन का स्टॉक खत्म करने के लिए दाम कम किए गए हैं. यह स्मार्टफोन सैमसंग ई-स्टोर पर 38900 रुपए में और फ्लिपकार्ट पर 31800 रुपए में बिक रहा है. आइये जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में :-

स्क्रीन :- 4.7 इंच, 720*1280 पिक्सल HD रेजोल्यूशन
प्रोसेसर :- एक्सिनोस स्नैपड्रैगन क्वाड-कोर 1.8 GHz और क्वाड-कोर 1.3 GHz के प्रोसेसर
मेमोरी :- 2 GB रैम, 32 GB की इंटरनल मेमोरी, 128 GB एक्सपेंडेबल मेमोरी
कैमरा :- 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
कनेक्टिविटी :- माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPRS/EDGE, 3G और NFC

कहां कितनी कीमत
Rs. 32,660.00

Rs. 26,990.00
Snapdeal

Rs. 31,786.00
Flipkart

इस फोन के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!