छतरपुर PWD SCAM में हुई पहली गिरफ्तारी

छतरपुर। पीडब्ल्यूडी घोटाले में आज पुलिस ने विजयांत अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। याद दिला दें कि इस घोटाले में तत्कालीन पुलिस अधिकारियों पर भी मामले को रफादफा करने का आरोप है। उन्होंने स्पष्ट दिखाई देने वाले भ्रष्टाचार के मामले में खास्ता लगा दिया था। इसमें पुलिस डिपार्टमेंट के जांच अधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक तमाम अधिकारी संदेह के घेरे में हैं।

अधिवक्ता लखन राजपूत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग छतरपुर का भ्रष्टाचार से संबंधित यह बड़ा और गंभीर मामला रहा है, जिसमें न्यायालय ने महत्वपूर्ण कार्यवाही की है। न्यायालय ने 27 जनवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। मामले में यह पहली गिरफ्तारी है, 3 अधिकारियों की गिरफ्तारियां अभी शेष हैं।

क्या है मामला
एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि पीडब्लूडी के तत्कालीन ईई वीसी चौहान ने 17 नवम्बर 2011 को सचिव मप्र लोक निर्माण विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के आदेश पर पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट में बताया कि कार्यपालन यंत्री आरके वर्मा एवं कर्मचारी विजयांत अग्रवाल, सुरेश कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मातेले द्वारा शासकीय राशि गबन करने के आशय से फर्जीवाड़ा किया गया है।

पुलिस ने लगा दिया था खात्मा
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना करने के बाद मामले को कमजोर पाया और साक्ष्य के अभाव में तत्कालीन एसपी के माध्यम से खात्मा सीजेएम संजय कश्तवार की अदालत में पेश किया।
न्यायाधीश में ट्रायल के दौरान श्री कश्तवार की अदालत ने पाया कि तत्कालीन सहायक यंत्री आरके वर्मा और कर्मचारी विजयांत अग्रवाल, सुरेश कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मातेले ने लाखों रुपये शासकीय राशि का गबन करने के आशय से छल, कपट करके फर्जी क्रय आदेश बनाये जो गंभीर अपराध है।

फरार हो गए आरोपी
कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री आरके वर्मा, कर्मचारी विजयांत अग्रवाल, सुरेश कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार मातेले के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 409, 511, 120बी/34 तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गए थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!