Oriental Cup cricket: sistec ने sirt को हराया

ओरियंटल ग्रुप इंस्टीट्यूट्स के स्पोर्टस अधिकारी शांति शर्मा ने बताया है कि वर्ष 2015 के लिए Oriental Cup inter college cricket Tournament की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह एक इंटर कॉलेज प्रतियोगिता हैं दिनांक 23.02.2015 से 04.03.2015 तक लगातार चलेगी। 23.02.2015 को ओरियंटल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट्स के खेल परिसर में ओरियंटल कप इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन  चेयरमेन श्री प्रवीन ठकराल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल के समस्त महाविद्यालयों की 40 पुरूष टीमों ने भाग ले रही हैं। उद्घाटन के समय चेयरमेन श्री प्रवीन ठकराल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।
प्रतियोगिता का पहला मेच sirt vs sistec के छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें sistec ने शानदार प्रदर्शन करते हुए sirt को हराया ।
ओरियंटल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन श्री प्रवीन ठकराल एवं स्पोर्टस अधिकारी शांति शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीष एवं शुभकामनाएॅं दी ।

Sports Officer(SHANTI SHARMA)
Oriental Group of Institutes,
Bhopal - 462021 (M.P.) INDIA
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!