दिग्विजय उवाच : सर्वज्ञ की नसीहतें

राकेश दुबे@प्रतिदिन। राहुल गाँधी, नरेंद्र मोदी, अरविन्द केजरीवाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य सभी से ज्यादा बुद्दिमान है ,दिग्वियिजय सिंह| राघौगढ़ के राजा दिग्विजय सिंह ने सबको कुछ न कुछ कह डाला है| जैसे 'राहुल गांधी को और ज्यादा दिखना चाहिए और उन्हें और ज्यादा सुना जाना चाहिए। लोगों को अगर यही पता नहीं होगा कि राहुल गांधी की सोच क्या है तो कोई उन्हें वोट क्यों देगा।'

उनका कहना है कि उन्होंने दिल्ली कांग्रेस को पहले ही चेताया था कि आप की नजर कांग्रेस के कोर वोट बैंक, स्लमवासियों और कमजोर तबकों, पर है। ऐसे में उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। लेकिन, दिल्ली कांग्रेस के नेता यह सोचते रहे कि आप कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को नुकसान पहुंचाएगी जो बिल्कुल गलत धारणा थी।

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को ट्विटर और फेसबुक पर आने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया एक सच्चाई है इसलिए राहुल गांधी को ट्विटर और फेसबुक पर जरूर होना चाहिए। दिग्विजय सिंह का मानना है आप ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि बीजेपी के लिए भी एक चुनौती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी यह देखना होगा कि केजरीवाल डिलिवर कितना कर पाते हैं। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी एक सामाजिक कार्यकर्ताओं का राजनीतिक आंदोलन है जिसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बढ़ावा दिया था। वह आज भी बीजेपी की नीतियों की आलोचना नहीं करते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि आप आरएसएस के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान का ही एक समग्र हिस्सा है। साल 2010 से ही मेरा ऐसा मानना रहा है। क्या केजरीवाल हिंदू राष्ट्र में विश्वास रखते हैं, धर्मांतरण पर वह क्यों नहीं बोलते, वह दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा क्यों नहीं करते?

उनका मानना है कि मोदी तो वह यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की ही पैकेजिंग और इसका इवेंट मैनेजमेंट कर रहे हैं। जनधन योजना और स्वच्छ भारत अभियान इसका उदाहरण है | लेकिन सर्वग्य दिग्विजय यह नहीं जानते कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी कि हालत पतली क्यों है ?

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!