रेलवे टीसी के खिलाफ आतंकी बनने निकला युवक

इंदौर। यहां एक युवक आतंकी बनने की योजना बना रहा है। वो इंदौर के एक रेलवे टीसी से नाराज है। आरोपी टीसी ने टिकिट होने के बावजूद ना केवल पीड़ित युवक का चालान काटा बल्कि मारपीट भी की। उल्लेख जरूरी है कि इंदौर स्टेशन पर टीसी की गुंडागर्दी के कई मामले पहले भी प्रकाश में आते रहे हैं। यहां संगठित रूप से यात्रियों को प्रताड़ित किया जाता है एवं मोटी रकम वसूली जाती है।

इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में एक धमकी भरा पत्र आया। जिसमें कलेक्टर के नाम टीसी पर 20 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र 4 फरवरी को मिला था। लेकिन शुक्रवार को संबंधित विभाग में पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। लिखने वाले के साथ रेलवे स्टेशन पर एक टीसी ने बदतमीजी की थी और धमकी देने वाला उस पर कार्रवाई चाहता है। पत्र में लिखा गया था कि वो टिकट लेकर इंदौर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। तो वहां टीसी ने उसे पकड़ा। टिकट दिखाया, फिर भी चालान काट दिया और मारपीट की। युवक ने अपना नाम अभिषेक बताया है और कहा कि कानून के कारण वो आतंकवादी बनने जा रहा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वो रेलवे स्टेशन तबाह कर देगा।

संभव है इस खुलासे के बाद पत्र लिखने वाले युवक की तलाश की जाए। बहुत संभावनाएं हैं कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा परंतु यहां जरूरी यह है कि​ बगावत के कारण को भी खत्म किया जाए। इंदौर स्टेशन पर सक्रिय रेल अधिकारियों के गिरोह के अवैध वसूली अभियान को तोड़ने की योजनाबद्ध कार्रवाई की जाए। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!