दूल्हा दरवाजे पर था, दुल्हन प्रेमी संग भाग गई

भिंड। उत्तरप्रदेश के बाह (आगरा जिले) से आई बारात को लेकर दूल्हा घोड़ी चढ़कर दुल्हन के दरवाजे पर आया। दूल्हा घोड़ी से मंडप के लिए नीचे उतरता, उससे पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ चली गई। घटना 30 जनवरी रात की है। दुल्हन अपने जीजा और मौसेरी बहनों के साथ हाउसिंग कॉलोनी में हर्बल ब्यूटी पॉर्लर पर सजने के लिए आई थी। यहीं से जीजा और बहनों से बहाना कर प्रेमी के संग चली गई। दुल्हन की तलाश के बाद देर रात दूल्हा और पूरी बारात वापस अपने गांव बाह लौट गई।

बहन इंतजार करती रहीं, दुल्हन नहीं लौटी
30 जनवरी शुक्रवार को भारौली रोड के पास रहने वाली 20 वर्षीय युवती का शादी समारोह था। परिजन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। रात 8 बजे के करीब दुल्हन जीजा और 2 मौसेरी बहनों के साथ हाउसिंग कॉलोनी में ब्यूटी पॉर्लर पर संवरने के लिए आई। दुल्हन को पॉर्लर में छोड़कर जीजा बाहर निकल गए।

इसके 5 मिनट बाद दुल्हन ने बहनों से कहा कि वह बाहर जीजा से पूछ ले कि वे उन्हें कितनी देर बाद वापस लेने आएंगे, यह कहकर बाहर आ रही है। पॉर्लर से बाहर आकर दुल्हन प्रेमी के साथ चली गई। बहनें इंतजार करती रहीं। इस दौरान जीजा भी वापस आए। पॉर्लर में बैठी बहनों ने पूरी बात जीजा को बताई। इसके बाद दुल्हन के परिजन को बताया गया।

बारात आ चुकी थी, तलाश शुरू
दुल्हन प्रेमी के साथ गई, उस वक्त तक बाह से बारात आ चुकी थी। युवती को तलाशने के लिए परिजन चारों और दौड़ पड़े, लेकिन उसका पता नहीं लगा। परिजन की तलाश के दौरान दूल्हा बारात लेकर युवती के घर के बाहर आया तब पता चला कि दुल्हन तो चली गई है। इसके बाद बारात की नाराजगी दूर करने के लिए दुल्हन के परिजन ने क्षमा मांगी।

प्रेमी के परिजन से पूछताछ कर रही पुलिस
दुल्हन के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार रात में ही संदेही प्रेमी आकाश शाक्य निवासी रामनगर भारौली के परिजन को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया था। पूछताछ में भी पुलिस को दुल्हन के बारे में सुराग नहीं मिल सका है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!