लड़कियों ने जींस पहना तो नंगा करके सड़क पर फैंक दूंगा: संस्कृति रक्षक का ऐलान

shailendra gupta
दरभंगा। बिहार की राजधानी पटना के करीब 45 किमी की दूरी पर बसा दरभंगा अप ने खान-पान और मखान के लिए विश्व विख्यात है। लोगों की मीठी मैथली बोली और उनका आदर-सम्मान इसे मधुर मिथिलांचल बनाता है, लेकिन मिथिलांचल का ये हिस्सा आज एक सनकी अपराधी की करतूतों से शर्मसार हो गया है।

एक सिरफिरे अपराधी ने यहां लड़कियों के खिलाफ अजीबों-गरीब फतवा जारी कर दिया है। युवक ने खुलेआम पुलिस को चेतावनी दी है कि लड़कियों के जींस पहनने पर उन्हें नंगा करके सड़क पर फेंक दिया जाएगा। सनकी आपराधी ने एक युवती के साथ दरिंदगी दिखाने के बाद उसे डीएम आवास के बाहर फेंक दिया। संदिग्ध हालत में बेहोश मिली लड़के के पास एक पर्चा भी लिखा था जिसमें एसपी के नाम संदेश था कि जींस पहनने वाली लड़कियों का यही अंजाम होगा।

पर्चा लिखने वाले कथित शख्स राजकुमार ने अपना नाम लिखने के साथ ही खुद को 'भारतीय संस्कृति का रक्षक' बताया है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि राजकुमार कौन है और उसका संबंध कहीं बजरंग दल सरीखे संगठनों से तो नहीं है, क्योंकि भारतीय संस्कृति की रक्षा के नाम पर इस तरह की हरकतें ऐसे संगठन कई राज्यों में करते रहे हैं।

दरभंगा महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने मंगलवार को बताया कि 22 वर्षीय एक युवती सोमवार शाम बेहोशी की हालत में जिलाधिकारी आवास के सामने मिली। युवती को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि युवती को प्रताड़ित किया गया है। युवती के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। युवती के हाथ से एक पर्चा बरामद किया गया है, जिसमें लड़कियों को जींस-टॉप, शर्ट छोड़कर साड़ी और सलवार सूट पहनने की हिदायत दी गई है और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!